Petrol Diesel Price In India: पूरी दुनिया में कच्चे तेल के दाम पर असर होने के साथ कीमतों में भी बदलाव देखने को मिलता है. देश में भी सभी शहरों में इनके दाम अलग-अलग देखने को मिलते हैं. दरअसल, पेट्रोल-डीजल के दाम में जीएसटी नहीं लगता है. यहां पर राज्य सरकार वैट का सहारा लेती हैं. वैट की दरें हर शहर में अलग-अलग होती है. इस कारण सभी शहरों में इनके दाम भी अलग होते हैं. आपको ये बता दें कि 2017 से रोजना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट होते रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल भराने से पहले उपभोक्ता पेट्रोल-डीजल के रेट को रोजाना चेक कर ले.
ये भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष को लेकर तलाश तेज, क्या RSS देगा दखल? ये होगी रणनीति
बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बताए गए हैं. राजधानी में बुधवार को पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमश: 94.76 और 87.66 रुपये प्रति लीटर हैं. मुबंई में पेट्रोल 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है. वहीं पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 100.73 रुपये और डीजल के दाम 92.32 रुपये तक है. कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.93 रुपये और डीजल 90.74 रुपये में मिल रहा है.
नोएडा के साथ कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
1. नोएडा में पेट्रोल के दाम 94.81 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल के दाम 87.94 रुपये प्रति लीटर है.
2. गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.18 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर है.
3. चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 94.22 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के रेट 82.38 रुपये प्रति लीटर है.
4. बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 99.82 रुपये है. वहीं डीजल 85.92 रुपये प्रति लीटर तक है.
5. हैदराबाद में पेट्रोल के दाम 107.39 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 95.63 रुपये प्रति लीटर है.
6. जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.86 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 90.34 रुपये प्रति लीटर है.
7. पटना में पेट्रोल के दाम 105.16 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 92.03 रुपये प्रति लीटर है.
8. लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.63 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल के दाम 87.74 रुपये प्रति लीटर तक है.
Source : News Nation Bureau