आज यानि शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम सामने आ गए हैं. आपको अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों के बारे में जान लेना चाहिए. वैसे पेट्रोल के दाम में रोजना उतार-चढ़ाव होना आम बात है. मगर आज ईंधन की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं दिखाई दिया है. आपको बता दें कि तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 बजे ईंधन की कीमतों को अपडेट करती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सीधा असर क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमतों के कारण होता है. राज्य सरकार अपने-अपने में राज्यों में ईंधन के दाम पर वैट(VAT) तय करती हैं. इस तरह से दामों में फर्क आता है. हर शहर में पेट्रोल और डीजल की अलग-अलग कीमतें होती हैं.
ये भी पढ़ें: कप्तान रोहित से कोच द्रविड़ तक... इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें किसे मिलेंगे कितने करोड़
मेट्रो सिटी में पेट्रोल- डीजल के रेट
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 94.76 रुपये है. डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर तक है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 89.95 रुपये प्रति लीटर तक है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.93 रुपये प्रति लीटर है. डीजल 91.75 रुपये प्रति लीटर तक है.
चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.73 रुपये प्रति लीटर तक है. वहीं डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर तक है.
पेट्रोल-डीजल के अन्य शहरों में दाम
नोएडा में पेट्रोल 94.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. यहां पर डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.17 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर डीजल की कीमत 88.05 रुपये प्रति लीटर है.
बेंगलुरु में पेट्रोल 102.84 रुपये प्रति लीटर तक है. वहीं डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर तक है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर तक है.
हैदराबाद में पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है. वहीं डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर में पेट्रोल के दाम 104.86 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर डीजल 90.33 रुपये प्रति लीटर है.
पटना में पेट्रोल के दाम 105.16 रुपये प्रति लीटर है. यहां पर डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ में पेट्रोल के दाम 94.63 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 87.74 रुपये प्रति लीटर है.
Source : News Nation Bureau