Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सोमवार (21 अक्टूबर) को भी इजाफा दर्ज किया गया. बावजूद इसके देश के कई शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. सप्ताह के पहले दिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 0.40 प्रतिशत यानी 0.28 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद ये 69.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रू़ड का भाव 0.27 फीसदी यानी 0.20 डॉलर चढ़कर 73.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
आज यानी सोमवार को नोएडा से लेकर पटना तक कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 21 अक्टूबर को पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 94.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. जबकि डीजल का भाव यहां 15 पैसे कम होकर 87.97 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल 6 पैसे गिरकर 102.86 रुपये प्रति लीटर हो गया. तो डीजल की कीमत 6 पैसे सस्ता होकर 88.94 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Prize Money: विनर न्यूजीलैंड की टीम पर हुई पैसों की बारिश, जानें टीम इंडिया को कितने पैसे मिले?
ओडिशा की राजधानी भुनेश्वर में आज पेट्रोल 58 पैसे टूटकर 100.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 56 पैसे गिरकर 92.50 रुपये लीटर हो गया है. उधर पटना में पेट्रोल का भाव 58 पैसे गिरकर 105.48 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. वहीं डीजल का भाव 55 पैसे कम होकर 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. तिरुवनन्तपुरम पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे सस्ता होकर 107.25 और 96.13 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: बारामूला में आतंकियों के साथ मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
यहां महंगा हुआ तेल
सोमवार को चेन्नई, गुरुग्राम और लखनऊ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज पेट्रोल-डीजल 19-22 पैसे महंगा होकर 94.65 और 87.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि गुरुग्राम में ईंधन का भाव क्रमशः 20-20 पैसे चढ़कर 95.11 और 87.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. उधर चेन्नई में भी आज तेल का भाव 23-22 पैसे चढ़कर 100.98 और 92.56 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार के मंत्रियों को मिले विभाग, CM सैनी गृह-वित्त और अनिल विज इन मंत्रालयों की संभालेंगे जिम्मेदारी
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इन तीनों शहरों में पेट्रोल का भाव क्रमशः 94.72, 104.95, 103.44 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है. जबकि डीजल का भाव यहां क्रमशः 87.62, 91.76, 89.97 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.