Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उठा-पटक जारी है. शनिवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए. 2 दिसंबर को डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड के दाम में 2.49 फीसदी यानी 1.89 डॉलर की गिरावट आई. इसके बाद डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत गिरकर 74.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं. वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज 2.45 फीसदी यानी 1.98 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड का भाव 78.88 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. वहीं देश के कई शहरों में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: सरकारी अफसर से 20 लाख की घूस ले रहा था ED अधिकारी, रंगे हाथ किया गया गिरफ्तार
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
2 दिसंबर (शनिवार) को नोएडा/ग्रेटर नोएडा में पट्रोल की कीमत में एक पैसे की गिरावट आई. इसके बाद यहां पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. यहां आज भी डीजल 89.82 रुपये लीटर मिल रहा है. वाराणसी में पेट्रोल का भाव 18 पैसे कम होकर 96.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल की कीमत 18 पैसे गिरकर 89.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है. प्रयागराज में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 97.12 और डीजल 33 पैसे गिरकर 90.31 रुपये में मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: सचिन का सियासी सफर! विरासत में मिली राजनीति..कम उम्र में संभाली बड़ी जिम्मेदारी... जानें पूरी कहानी
जबकि आगरा में पेट्रोल की कीमत 43 पैसे गिरकर 96.20 रुपये पर आ गई हैं और डीजल का भाव यहां 43 पैसे कम होकर 89.37 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. गोरखपुर में पेट्रोल 41 पैसे और डीजल 39 पैसे गिरकर क्रमशः 96.46 और 89.65 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. उधर बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 6-5 पैसे गिरकर 107.24 और 94.04 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. सुपौल में पेट्रोल 63 पैसे सस्ता होकर 108.25 रुपये लीटर और डीजल 59 पैसे की गिरावट के बाद 94.96 रुपये लीटर पर आ गया है. राजस्थान के कोटा में पेट्रोल 68 और डीजल 62 पैसे गिरकर क्रमशः 108.01 और 93.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Earthquake in Ladakh: सुबह-सुबह कांपी लद्दाख की धरती, रिक्टर स्केल पर इतनी थी भूकंप की तीव्रता
यहां महंगा हुआ तेल
अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. यहां पेट्रोल 36 पैसे तो डीजल 35 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.99 90.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार के औरंगाबाद में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 19 और 18 पैसे बढ़कर 108.75 और 95.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है. राजस्थान के सिरोही में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे तो डीजल के दाम 33 पैसे चढ़कर क्रमशः 110.43 और 95.49 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में गिरे कच्चे तेल के दाम
- देश के कई शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
- चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
Source : News Nation Bureau