Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा जारी है. मंगलवार (6 फरवरी) को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. इसी के साथ देश के की शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया. मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 0.12 प्रतिशत यानी 0.09 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद WTI क्रूड की कीमत बढ़कर 72.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज 0.12 फीसदी यानी 0.09 डॉलर की बढ़ोतरी हुई और ये बढ़कर 78.08 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया. देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर कई शहरों में आज भी ईंधन की कीमतों में बदलाव हुआ है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में आज पेश होगा यूसीसी बिल, पूरे राज्य में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश के इन शहरों में बदले तेल के दाम
राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल 41 तो डीजल 38 पैसे महंगा हुआ है. इसके बाद इनकी कीमत बढ़कर क्रमशः 97.00 और 90.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं. जबकि सीतापुर में पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 97.23 रुपये लीटर बिक रहा है. तो वहीं डीजल 27 पैसे चढ़कर 90.40 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 17-17 पैसे गिरकर क्रमशः 96.89 और 90.08 रुपये लीटर पर आ गई हैं. अलीगढ़ में पेट्रोल 28 पैसे सस्ता होकर 96.71 और डीजल 27 पैसे गिरकर 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Weather Today: पहाड़ों पर बारिश के साथ भारी बर्फबारी, कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी
आगरा में ईंधन की कीमतों में क्रमशः 21-21 पैसे का इजाफा हुआ है और अब यहां पेट्रोल 96.63 और डीजल 89.80 रुपये लीटर में मिल रहा है. प्रयागराज में पेट्रोल के दाम 98 पैसे गिरकर 96.66 और डीजल 96 पैसे सस्ता होकर 89.86 रुपये लीटर पर आ गया है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे बढ़कर क्रमशः 96.91 और 90.09 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे गिरकर 96.47 और 10 पैसे सस्ता होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश के अन्य शहरों में ईंधन की कीमतें
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 और डीजल 32 पैसे गिरकर क्रमशः 107.24 और 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि सुपौल में पेट्रोल-डीजल 45-42 पैसे महंगा होकर 108.88 और 95.55 रुपये लीटर पहुंच गया है. आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल 83 पैसे महंगा होकर 112.00 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 75 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 99.71 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. कृष्णा जिले में तेल की कीमतें क्रमशः 23-21 पैसे गिरकर 111.38 और 99.16 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: PM Modi Goa Visit: पीएम मोदी ONGC सी सरवाइवल सेंटर का करेंगे उद्घाटन, कई परियोजनाओं का देंगे तोहफा
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 108.65 और डीजल 9 पैसे गिरकर 93.90 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि इंदौर में पेट्रोल-डीजल 12-11 पैसे सस्ता होकर 108.58 और 93.86 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्थान के हनुमानगढ़ में पेट्रोल 80 पैसे महंगा होकर 112.54 और डीजल 72 पैसे चढ़कर 97.39 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि गंगानगर में पेट्रोल-डीजल 21-19 पैसे सस्ता होकर 113.44 और 98.20 रुपये लीटर पर आ गया है.
दिल्ली-मुंबई समेत चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
Source : News Nation Bureau