पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार 8वें दिन बढ़ोतरी जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में आई तेजी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Prices) की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला रविवार को आठवें दिन जारी रहा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Petrol Diesel Prices

लगातार आठ दिनों से बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में आई तेजी के चलते देश में पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Prices) की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला रविवार को आठवें दिन जारी रहा. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल 75.78 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल 74 रुपए लीटर बिकने लगा है. दिल्ली (Delhi) में इन आठ दिनों के दौरान डीजल 4.66 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि पेट्रोल के दाम में 4.52 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

यह भी पढ़ेंः पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से फिर दागे गए मोर्टार, एक जवान शहीद 2 घायल

अब यह हो गए दाम
तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 62 पैसे, 59 पैसे, 60 पैसे 54 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. वहीं, डीजल के भाव में चारों महानगरों में क्रमश: 64 पैसे, 57 पैसे, 61 पैसे और 54 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 75.78 रुपये, 77.64 रुपये, 82.70 रुपये और 79.53 रुपये प्रति लीटर हो गई. डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 74.03 रुपये, 69.80 रुपये, 72.64 रुपये और 72.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

यह भी पढ़ेंः  चीन में वापस लौट रहा है कोरोना संक्रमण, एक दिन में कोविड-19 के नए 57 मामले

कच्चा तेल चढ़ा
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा अनुबंध 22 अप्रैल को 15.98 डॉलर प्रति बैरल तक गिरा था, जबकि बीते शुक्रवार को 38.95 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. इस प्रकार ब्रेंट क्रूड के दाम में 22 अप्रैल के बाद 143.73 फीसदी की तेजी आई है.

HIGHLIGHTS

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला रविवार को आठवें दिन भी जारी रहा.
  • आठ दिनों में डीजल 4.66 रुपये, तो पेट्रोल 4.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.
  • ब्रेंट क्रूड के दाम में 22 अप्रैल के बाद 143.73 फीसदी की तेजी आई है.
Delhi Petrol Rate Petrol-Diesel Price Crude Oil Indian Oil Today Petrol rate International Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment