Petrol Diesel Prices Today: लोकसभा चुनाव के बीचे देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा. हालांकि कई शहरों में तेल के दाम में मामूली गिरावट जरूर देखने को मिल रही है. बुधवार को को भी देश के कई शहरों में ईंधन की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ गए. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज (15 मई) डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 0.69 प्रतिशत यानी 0.54 डॉलर की गिरावट ये 78.56 डॉलर प्रति बैरल हो गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.57 फीसदी यानी 0.47 डॉलर कम होकर 82.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों शहरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई है. जबकि देश के तमाम शहरों में तेल के दाम बदल गए.
ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैलियों से लेकर मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई तक, दिनभर रहेगी इन खबरों पर नजर
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 22-25 पैसे गिरकर क्रमशः 94.72 और 87.83 रुपये लीटर पर आ गया. रामपुर में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 95.10 और डीजल 12 पैसे सस्ता होकर 88.26 रुपये लीटर बिक रहा है. लखनऊ में ईंधन की कीमत क्रमशः 10-12 पैसे गिरकर 94.56 और 87.66 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है. आगरा में पेट्रोल 34 पैसे सस्ता होकर 94.47 और डीजल 39 पैसे गिरकर 87.53 रुपये लीटर हो गया है. मध्य प्रदेश के देवास में पेट्रोल-डीजल 35-31 पैसे गिरकर 106.38 और 91.79 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान: झुंझुनूं की कोलिहान खदान में फंसे सभी 14 लोगों किए गए रेस्क्यू, 3 गंभीर रूप से घायल
जबलपुर में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 106.50 और डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 91.90 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के बेगुसहाय में पेट्रोल-डीजल 10-9 पैसे गिरकर क्रमशः 104.89 और 91.75 रुपये लीटर पर आ गया है. कटिहार में पेट्रोल 76 पैसे गिरकर 106.49 और डीजल 71 पैसे सस्ता होकर 93.25 रुपये लीटर बिक रहा है. हरियाणा के करनाल में पेट्रोल-डीजल 18-20 पैसे सस्ता होकर 94.55 और 87.34 रुपये लीटर पर आ गया है.
ये भी पढ़ें: Road Accident: आंध्र प्रदेश में दिल दहला देने वाला हादसा, बस-ट्रक की टक्कर में जिंदा जले 6 लोग
कई शहरों में महंगा हुआ ईंधन
वाराणसी में आज पेट्रोल-डीजल के दाम 39-45 पैसे चढ़कर 95.23 और 88.40 रुपये लीटर पर पहुंच गए. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम 4-6 पैसे चढ़कर 94.93 और 88.09 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल का भाव 34-33 पैसे चढ़कर 95.39 और 88.56 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. हरियाणा के पानीपत में पेट्रोल 17 पैसे चढ़कर 94.72 और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 87.53 रुपये लीटर बिक रहा है.
दिल्ली-मुंबई में तेल के दाम स्थिर
दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72-87.62, तो मुंबई में 104.21 और 92.15 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उधर कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर बना हुआ है. चेन्नई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 100.75 और 92.34 रुपये लीटर मिल रहा है.
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में महंगा हुआ कच्चा तेल
- देश के कई शहरों में गिरे ईंधन के दाम
- दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर