अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दमों में गिरावट देखी जा रही है. WTI West Texas Intermediate क्रूड 0.29 डॉलर तक गिर चुका है. यह 69.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करने लगा है. वहीं ब्रेंट क्रूड में 0.35 डॉलर की गिरावट दर्ज की गई है. यह 74.44 डॉलर प्रति बैरल तक बेचा जा रहा है. देश भर कई तेल कंपनियों ने अपने अपडेट रेट जारी किए हैं. सुबह छह बजे ईंधन के रेट में बदलाव किया जाता है. इससे पहले यानि 2017 में दामों का संशोधन हर 15 दिन में होता था. आज के दिन कई राज्यों में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. महाराष्ट्र में पेट्रोल 89 और डीजल 84 पैसे सस्ता हो गया. इसके साथ पंजाब में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे कम हो गया. यूपी की बात करें तो पेट्रोल-डीजल के रेट में 11 पैसे की कमी देखी गई. वहीं झारखंड और केरल में पेट्रोल-डीजल के रेट में बेहद मामूली बढ़ोतरी देखी गई. महानगरों में ईंधन की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ.
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये. वहीं डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर हो गया.
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये तक पहुंचा. डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
– कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये पहुंचे. वहीं डीजल के 92.76 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा.
– चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.80 रुपये. डीजल के दाम 94.40 रुपये प्रति लीटर पहुंचे.
इन खास शहरों में क्या रहे रेट
– नोएडा में पेट्रोल के दाम 96.64 रुपये. वहीं डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा.
– गाजियाबाद में नोएडा के मुकाबले थोड़ा कम पेट्रोल के दाम 96.58 रुपये है. वहीं डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा.
– लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये बढ़ोतरी देखी गई। यहां पर डीजल के दाम 89.76 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा.
– पटना में पेट्रोल के दाम 107.48 रुपये तक पहुंचे. वहीं डीजल के दाम 94.26 रुपये प्रति लीटर तक गया.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के दाम 84.10 रुपये तक पहुंचा. डीजल के दाम 79.74 रुपये प्रति लीटर गया
Source : News Nation Bureau