Petrol Diesel prices: इंटरनेशनल मार्केट में बुधवार को कच्चे तेल की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इसी बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती दर्ज की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड का भाव 1.20 फीसदी यानी 0.98 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 82.35 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतों में आज 1.18 प्रतिशत यानी एक डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 85.91 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का असर भारतीय बाजार में देखने को नहीं मिला. इसके उलट देश के कई शहरों में तेल के दाम कम हो गए.
ये भी पढ़ें: Earthquake: देश के इस भाग में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 5.0 मापी गई
यूपी के इन शहरों में बदले तेल के दाम
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई. यहां पेट्रोल के दाम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई. इसके बाद यहां पेट्रोल का भाव 96.65 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 89.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गए. जबकि लखनऊ में पेट्रोल के दाम 15 पैसे कम होकर 96.42 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. इसके बाद यहां डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि प्रयागराज में पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे तो डीजल के दाम 41 पैसे बढ़ गए. इसके साथ ही यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 97.53-90.71 रुपये प्रति लीटर हो गई.
जबकि वाराणसी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक-एक पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है. अब यहां पेट्रोल 97.05 और डीजल 90.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि गोरखपुर में पेट्रोल 23 पैसे तो डीजल 22 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. अब यहां पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 96.88-90.06 रुपये प्रति लीटर हो गई है. आगरा में तेल के दाम बढ़े हैं. यहां पेट्रोल-डीजल 22-22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इसके बाद यहां पेट्रोल के दाम 96.49 और डीजल का भाव 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Haryana Violence: नूंह हिंसा में अब तक 5 लोगों की मौत, दंगाईयों को देखते ही गोली मारने का आदेश
देश के चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर
इस बीच देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बुधवार को भी 96.72 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के रेट 106.31 रुपये तो डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी
- 1.20 फीसदी महंगा हुआ WTI
- 1.18 प्रतिशत बढ़ें ब्रेंट क्रूड के दाम
Source : News Nation Bureau