Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में पिछले सप्ताह से जारी बढ़ोतरी का सिलसिला आज थम गया. इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम हो गईं. वैश्विक बाजार में मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.45 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर टूटकर 77.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.36 प्रतिशत यानी 0.29 डॉलर गिरकर 81.14 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि दिल्ली समेत चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं.
दिल्ली-मुंबई में पेट्रोल-डीजल का भाव
देश के चारों प्रमुख महानगरों में पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमशः 94.72, 103.44, 104.95 और 100.85 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं. जबकि डीजल का भाव इन शहरों में क्रमशः 87.62, 89.97, 91.76 और 92.43 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir Election: कांग्रेस ने जारी की 9 उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची, जानें किसे कहां से दिया टिकट
इन शहरों में बदली ईंधन की कीमत
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 94.65 रुपये लीटर चल रहा है. वहीं डीजल की कीमत यहां 87.76 रुपये लीटर हो गई है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 95.01 तो डीजल 88.14 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं बेंगलुरु में पेट्रोल का भाव 101.06 तो डीजल 88.94 रुपये लीटर मिल रहा है. जबकि भुवनेश्वर में पेट्रोल का भाव 101.06 रुपये लीटर हो गया है. तो डीजल का भाव 92.63 रुपये लीटर बना हुआ है. वहीं चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल का भाव यहां 82.40 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand: भाजपा में शामिल होंगे चंपाई सोरेन, हिमंत बिस्वा बोले- 30 अगस्त को लेंगे सदस्यता
बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल का भाव 105.53 तो डीजल 92.37 रुपये लीटर हो गया है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमत क्रमशः 105.23-90.67 रुपये लीटर हो गई है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल-डीजल का भाव क्रमशः 106.57 और 91.94 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. वैल्लोर में पेट्रोल 102.87 और डीजल 94.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. जबकि शिमला में तेल का भाव क्रमशः 95.26 और 87.36 रुपये लीटर हो गया है. श्रीनगर में पेट्रोल का भाव 99.19 तो डीजल 94.53 रुपये लीटर मिल रहा है.