Petrol Diesel Prices Today: इंटरनेशन बाजार में मंगलवार को कच्चे तेली की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले सोमवार और रविवार को लगातार दो दिनों तक क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. आज यानी मंगलवार को डब्ल्यूटीआई के दाम में 0.18 प्रतिशत यानी 0.14 डॉलर की गिरावट हुई. इसके बाद WTI का भाव 78.60 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.07 फीसदी यानी 0.06 डॉलर कम होकर 82.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.
यूपी के इन शहरों में बदलीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 41-38 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.00 और 90.14 रुपये लीटर पर पहुंच गया. जबकि मुरादाबाद में पेट्रोल 33 पैसे गिरकर 96.83 और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 90.01 रुपये लीटर पर आ गया. सहारनपुर में पेट्रोल-डीजल 38-37 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.61 और 90.76 पर पहुंच गया. उन्नाव में पेट्रोल 22 पैसे महंगा होकर 96.78 और डीजल 21 पैसे चढ़कर 89.96 रुपये लीटर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति ने ठोका मुकदमा, प्रेमी सचिन मीणा को भेजा नोटिस
वाराणसी में पेट्रोल-ृडीजल 9-9 पैसे महंगा हुआ है. यहां पेट्रोल 96.89 और डीजल 90.08 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. लखनऊ में पेट्रोल-डीजल 3-3 पैसे महंगा होकर क्रमशः 96.62 और 89.81 रुपये लीटर बिक रहा है. गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल का भाव 7-6 पैसे गिरकर 96.79 और 89.97 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 80 पैसे गिरकर 96.52 और डीजल 78 पैसे सस्ता होकर 89.73 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों में ईंधन की कीमतें
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल-डीजल 62-56 पैसे महंगा होकर क्रमशः 111.79 और 99.52 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि कृष्णा में पेट्रोल 33 पैसे महंगा होकर 111.66 और डीजल 30 पैसे चढ़कर 99.42 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 35 और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 107.24 और 94.04 रुपये लीटर पर आ गया है. सीतामढ़ी में पेट्रोल के दाम 51 पैसे कम होकर 108.27 और डीजल 47 पैसे गिरकर 94.98 रुपये लीटर बिक रहा है. गुजरात के अमरेली में पेट्रोल-डीजल 37-38 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.25 और 93.01 रुपये लीटर चल रहा है.
ये भी पढ़ें: CM Yogi Cabinet: योगी कैबिनेट का विस्तार आज, राजभर समेत ये मंत्री ले सकते हैं शपथ
भावनगर में पेट्रोल 26 पैसे गिरकर 97.99 और डीजल 26 पैसे टूटकर 93.74 रुपये लीटर बिक रहा है. गंगानगर में पेट्रोल-डीजल 19-17 पैसे महंगा होकर 113.44 और 98.20 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल का भाव 7-6 पैसे गिरकर 112.54 और 97.39 रुपये लीटर मिल रहा है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में पेट्रोल-डीजल 30-29 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 106.12 और 92.68 रुपये लीटर मिल रहा है. पुणे में पेट्रोल 49 पैसे गिरकर 106.21 और डीजल 47 पैसे गिरकर 92.72 रुपये लीटर मिल रहा है.
प्रमुख चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- 96.72 89.62
मुंबई- 106.31 94.27
कोलकाता- 106.03 92.76
चेन्नई- 102.63 94.24
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में सस्ता हुआ क्रूड ऑयल
- देश के कई शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
- दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau