Petrol Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं. तो वहीं देश में तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव दिखाई नहीं दे रहा. शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर से कच्चे तेल के दामों में इजाफा देखने को मिला. वहीं देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम गिर गए. आज (6 अप्रैल) इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.37 प्रतिशत यानी 0.32 डॉलर चढ़कर 86.91 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 0.57 फीसदी यानी 0.52 डॉलर महंगा होकर 91.17 डॉलर प्रति बैरल हो गए.
ये भी पढ़ें: Earthquake: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के बाद इस राज्य में आया भूकंप, इतनी तीव्रता से कांपी धरती
चारों महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर
वहीं देश के प्रमुख चार महानगरों में तेल के दाम आज भी स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल-डीजल 94.72 और 87.62 रुपये लीटर चल रहा है तो मुंबई में ईंधन के दाम 104.21 और 92.15 रुपये बने हुए हैं. उधर कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 100.75 और 92.34 रुपये लीटर बना हुआ है.
कहां-कहां सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल-डीजल 2-3 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 104.86 और 90.33 रुपये लीटर पर आ गया है. टोंक में पेट्रोल 19 पैसे गिरकर 105.42 और डीजल 18 पैसे सस्ता होकर ,90.83 रुपये लीटर बिक रहा है. ओडिशा के अंगुल में पेट्रोल-डीज 4-4 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 102.73 और 94.24 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि कटक में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता होकर 101.41 और डीजल 14 पैसे गिरकर 92.97 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज सहारनपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद, CM योगी समेत ये नेता करेंगे मंच साझा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा पेट्रोल-डीजल 29-31 पैसे गिरकर 94.72 और 87.83 रुपये लीटर हो गया है. जबकि संभल में पेट्रोल-डीजल 15-18 पैसे गिरकर क्रमशः 94.70 और 87.81 रुपये लीटर पर आ गया है. उधर गोरखपुर में पेट्रोल 47 पैसे सस्ता होकर 94.46 और डीजल 55 पैसे गिरकर 87.54 रुपये लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में बढ़े तेल के दाम
राजस्थान के अजमेर में आज पेट्रोल-डीजल के दाम 17-16 पैसे चढ़कर क्रमशः 104.69 और 90.19 रुपये लीटर पर पहुंच गए हैं. जबकि अलवर में तेल की कीमतें क्रमशः 14-12 पैसे लीटर बढ़कर 105.66 और 91.03 रुपये लीटर पर पहुंच गई हैं. यूपी के आगरा में पेट्रोल-डीजल 21-24 पैसे महंगा होकर 94.70 और 87.79 रुपये लीटर हो गया है. वहीं अलीगढ़ में पेट्रोल 23 पैसे चढ़कर 95.00 और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 88.13 रुपये लीटर हो गया है. यूपी के प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल का भाव 67-70 पैसे चढ़कर क्रमशः 95.39 और 88.56 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Crew Box Office: एक हफ्ते में करीना कपूर की क्रू ने किया कमाल, 100 करोड़ का आंकड़ा पार
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में आज फिर बढ़े कच्चे तेल के दाम
- देश के कई शहरों में गिरी पेट्रोल-डीजल की कीमत
- चारों महानगरों में ईंधन के दाम आज भी स्थिर