Petrol Diesel Prices Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठापटक के बीच सोमवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला. 29 जनवरी को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में 2.37 फीसदी यानी 0.29 डॉलर का इजाफा हुआ तो वहीं ब्रेंट क्रूड के दाम 0.38 प्रतिशत यानी 0.32 डॉलर महंगा हो गया. इसके बाद वैश्विक बाजार में WTI की कीमत बढ़कर 78.30 डॉलर प्रति बैरल तो वहीं ब्रेंड क्रूड के दाम 83.87 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. इसी के साथ देश के कई शहरों में भी ईंधन के दाम में बदलाव हो गया. इस दौरान पेट्रोल-डीजल कहीं सस्ता तो कहीं महंगा हो गया. हालांकि देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें आज भी स्थिर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2024: पीएम मोदी आज करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', छात्रों को देंगे एग्जाम की टेंशन भगाने का मंत्र
यूपी में ईंधन की कीमतें
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 17-17 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 96.59 और 89.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. जबकि मेरठ में पेट्रोल 11 पैसे गिरकर 96.20 और डीजल 10 पैसे सस्ता होकर 89.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं लखीमपुर खीरी में पेट्रोल 68 पैसे महंगा होकर 97.71 और डीजल 66 पैसे चढ़कर 90.87 रुपये लीटर हो गया है. बरेली में भी ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है. यहां पेट्रोल 77 तो डीजल 75 पैसे महंगा होकर क्रमशः 97.03 और 90.20 रुपये लीटर बिक रहा है.
देश के अन्य राज्यों में तेल के दाम
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पेट्रोल 63 पैसे चढ़कर 95.70 और डीजल 57 पैसे महंगा होकर 87.92 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. जबकि कांगड़ा में तेल की कीमतें कम हुई हैं. यहां पेट्रोल 70 पैसे गिरकर 95.35 रुपये लीटर तो डीजल 66 पैसे सस्ता होकर 87.59 रुपये लीटर बिक रहा है. उधर हरियाणा के अंबाला में पेट्रोल 5 पैसे गिरकर 97.24 और डीजल 6 पैसे सस्ता होकर 90.08 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि रोहतक में पेट्रोल 14 और डीजल 11 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 97.27 और 90.14 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें: Aaj ka Mausam : उत्तर भारत में लोगों को मिली ठंड से राहत, अब मौसम रहेगा साफ, जानें वेदर अपडेट
गुरुग्राम में पेट्रोल 29 पैसे महंगा होकर 97.10 और डीजल 27 पैसे चढ़कर 89.96 रुपये लीटर बिक रहा है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल-डीजल 25-23 पैसे गिरकर क्रमशः 106.67 और 93.18 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि नासिक में पेट्रोल 68 पैसे महंगा होकर होकर 106.56 और डीजल 65 पैसे चढ़कर 93.06 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार को औरंगाबाद में पेट्रोल 47 पैसे चढ़कर 109.03 और डीजल 44 पैसे महंगा होकर 95.71 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल 11-10 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 107.48 और 94.26 रुपये लीटर बिक रहा है.
चार महानगरों में तेल की कीमतें
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 106.31 | 94.27 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.74 | 94.33 |
HIGHLIGHTS
- वैश्विक बाजार में बढ़े कच्चे तेल के दाम
- कई राज्यों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें
- चारों प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर
Source : News Nation Bureau