Petrol & Diesel Prices Today: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इतने रुपए लीटर का हुआ इजाफा

petrol & diesel prices Today: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol & diesel prices) में मंगलवार को एक बार फिर से इजाफा किया गया है. पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104 रुपए 61 पैसे हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत में 95 रुपए 87 पैसे हो गई है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
petrol

Petrol & Diesel Prices Today: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इतने रुपए ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

petrol & diesel prices Today: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (petrol & diesel prices) में मंगलवार को एक बार फिर से इजाफा किया गया है. पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमत में 80-80 पैसे का इजाफा किया गया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104 रुपए 61 पैसे हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत में 95 रुपए 87 पैसे हो गई है. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 103.92 रुपए प्रति लीटर हो गई है. 

13 किस्तों में इस तरह बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
22 मार्च से पेट्रोल डीजल की कीमत में  13 किस्तों में अब तक 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40 और 40 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह पेट्रोल और डीजल विधानसभा चुनाव के बाद से 8 रुपए 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः Gorakhnath Temple Attack: हमलावर का ऐसा सच आया सामने, जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार बढ़ रहे हैं दाम
गौरतलब है कि 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार के दबाव में कच्चे तेल की कीमत में बड़े पैमाने पर इजाफा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा नहीं किया गया था. लेकिन चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है.  22 मार्च से लगातार ये 13वीं  बढ़ोतरी है. यानी 14 दिन से लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतें (petrol & diesel prices) बढ़ रही हैं. इस दौरान 24 मार्च और 01 अप्रैल को छोड़कर हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल का सिलसिला जारी है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो 14 दिन में पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये 80 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है. 

विपक्ष का विरोध बेअसर
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा इजाफे से महंगाई डायन सुरसा की तरह लोगों की जेब खाली कर रही है. विपक्षी पार्टी भी इस मुद्दे को खूब समझती है, लिहाजा, विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा कर रही है. लेकिन सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है और हर दिन सुबह उठने के बाद पता चलता है कि आज एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया गया है. 

HIGHLIGHTS

  • पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक बार फिर 80-80 पैसे का इजाफा
  • राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 104 रुपए 61 पैसे
  • 80 पैसे के इजाफे के साथ डीजल की कीमत हुई 95 रुपए 87 पैसे

Petrol Diesel Price Today petrol Today Petrol Price petrol diesel price hike today Petrol Price News Petrol Price in India petrol hike petrol prices petrol diesel price hike petrol price india petrol price hike in india price of petrol india petrol price
Advertisment
Advertisment
Advertisment