Petrol Diesel Rate Today 15 April 2021: पेट्रोल और डीजल के दाम में 16वें दिन हल्की गिरावट दर्ज की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को 16वें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया है. दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटकर 90.40 रुपये और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. उधर, तेल निर्यातक देशों का समूह ओपेक द्वारा खपत अनुमान में बढ़ोतरी करने और डॉलर में कमजोरी आने से कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला जारी है. दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे और कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं दिल्ली और कोलकाता में डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है, जबकि मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में क्रमश: 15 पैसे और 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. अंतराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 66.31 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है. वहीं मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.06 पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
चारों महानगर में पेट्रोल डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार (15 अप्रैल 2021) को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 90.40 रुपये, 90.62 रुपये, 96.83 रुपये और 92.43 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. दूसरी ओर डीजल का दाम भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 80.73 रुपये, 83.61 रुपये, 87.81 रुपये और 85.75 रुपये प्रति लीटर रहा. बता दें कि इससे पहले 30 मार्च को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 22 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 21 पैसे, जबकि चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती की थी. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 23 पैसे, जबकि मुंबई में 24 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर कटौती की गई थी.
शहर | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 90.40 | 80.73 |
कोलकाता | 90.62 | 83.61 |
मुंबई | 96.83 | 87.81 |
चेन्नई | 92.43 | 85.75 |
पटना | 92.74 | 85.97 |
रांची | 87.95 | 85.35 |
लखनऊ | 88.72 | 81.13 |
बेंगलुरु | 93.43 | 85.60 |
जयपुर | 96.77 | 89.30 |
भोपाल | 98.41 | 88.98 |
आंकड़े रुपये प्रति लीटर में |
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश से बिटिया बन जाएगी लखपति, जानिए कैसे करें निवेश
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया है
- दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटकर 90.40 रुपये और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है