Petrol Diesel Rate Today 15 March 2021: बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव सोमवार को फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. तेल की वैश्विक मांग बढ़ने की उम्मीदों से दाम में तेजी का सिलसिला जारी है. बीते एक पखवाड़े में कच्चे तेल (Crude Price Today) के दाम में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता बनी हुई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को 16वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 91.17 रुपये, 91.35 रुपये, 97.57 रुपये और 93.11 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बने हुए हैं. डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में स्थिरता के साथ क्रमश: 81.47 रुपये, 84.35 रुपये, 88.60 रुपये और 86.45 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: Sensex Open Today 15 March 2021: सेंसेक्स करीब 350 प्वाइंट लुढ़का, निफ्टी 15 हजार के नीचे
विदेशी बाजार में कैसी है कच्चे तेल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी अनुबंध में सोमवार को बीते सत्र से 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 69.81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 70.02 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा. वहीं, न्यूयॉर्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर डब्ल्यूटीआई के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 66.41 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 15 March 2021: सोने-चांदी में आज गिरावट पर खरीदारी की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट
क्या कहते हैं जानकार
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (करेंसी एवं एनर्जी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में रिकवरी से तेल की मांग बढ़ने की उम्मीदों में दाम में तेजी बनी हुई है. (इनपुट आईएएनएस)
HIGHLIGHTS
- बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया
- बीते एक पखवाड़े में कच्चे तेल की कीमतों में 11 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई