Petrol Diesel Rate Today 17 Oct 2021: पेट्रोल-डीजल लगातार चौथे दिन हुआ महंगा, अक्टूबर में अबतक इतने बढ़ गए दाम

पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के आसमान छूते दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है.  तेल की कीमतों में तेजी की वजह से जनता सरकार से नाराज भी है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
petrol rate today

petrol rate today ( Photo Credit : news nation)

Advertisment

Petrol Diesel Rate Today 17 Oct 2021: पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) की कीमतें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में आज (रविवार) को भी 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. जिसका नतीजा ये हुआ कि इसी देश भर में पेट्रोल-डीजल के दामों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (17 अक्टूबर) पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा किया है तो वहीं डीजल के दामों में भी 35 पैसे बढ़े हैं. आपको बताते चलें कि केवल अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल 4.20 रुपये महंगा हो गया है तो वहीं डीजल 4.70 रुपये. अगर शहरों की बात करें तो तेल कंपनियों की लिस्ट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 111.77 रुपये प्रति लीटर के हाई लेवल पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में डीजल अब 102.52 रुपये प्रति लीटर है, वहीं दिल्ली में डीजल का रेट 94.57 रुपये प्रति लीटर है. जैसा आप जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के आसमान छूते दामों ने आम जनता का जीना मुहाल कर रखा है.  तेल की कीमतों में तेजी की वजह से जनता सरकार से नाराज भी है.

अब आपको बताते हैं कि प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव... 

शहर का नाम   पेट्रोल  डीजल 

दिल्ली            105.84  94. 57 
मुंबई              111.77  102.52 
कोलकाता       106.43  97.68 
चेन्नई            103.01  98.92 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का आज (17 अक्टूबर) लगातार चौथा दिन है. देश के लगभग सभी हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की बनी हुई है. और वहीं डीजल के रेट 

  • मध्य प्रदेश, राजस्थान, 
  • ओडिशा, आंध्र प्रदेश, 
  • तेलंगाना, गुजरात, 
  • महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार सहित एक दर्जन राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है

कैसे अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत 
आपको बता दें कि विदेशी दरों को देखते हुए साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत पर पेट्रोल और डीजल की कीमत अपडेट की जाती है. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर सुबह अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में अपडेट करती हैं. 

आप SMS के जरिए भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं. आपको सिर्फ RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS सेंड करना होगा.

HIGHLIGHTS

  • अक्टूबर माह में 14वीं बार महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
  • अक्टूबर माह में पेट्रोल 4.20 रुपये और डीजल 4.70 रुपये हो चुका है महंगा

Source : News Nation Bureau

Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Petrol-Diesel Price Latest Petrol Rate Petrol Price in India
Advertisment
Advertisment
Advertisment