Petrol Diesel Rate Today 19 July 2021: आम आदमी को आज यानी सोमवार को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई पड़ रही है. दरअसल, रविवार के बाद आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी भी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम को स्थिर रखा हुआ है. बता दें कि शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सिर्फ पेट्रोल में बढ़ोतरी की थी, जबकि डीजल की दरों को अपरिवर्तित रखा था. शनिवार को देशभर में पेट्रोल की कीमत में 30-40 पैसे प्रति लीटर के दायरे में बढ़ोतरी हुई थी, जबकि डीजल की कीमतें अपरिवर्तित रही थीं. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ लोकसभा में कांग्रेस ने नोटिस दिया है.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी के फंडामेंटल मजबूत, आज बढ़ सकते हैं दाम
चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार (19 जुलाई 2021) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 101.84 रुपये, 107.83 रुपये, 102.08 रुपये और 102.49 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. दूसरी ओर चारों महानगरों में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 89.87 रुपये, 97.45 रुपये, 93.02 रुपये और 94.39 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
The price of petrol & diesel in #Delhi is at Rs 101.84 per litre & Rs 89.87 per litre respectively today.
— ANI (@ANI) July 19, 2021
Petrol & diesel prices per litre - Rs 107.83 & Rs 97.45 in #Mumbai, Rs 110.20 & Rs 98.67 in #Bhopal, Rs 102.08 & Rs 93.02 in #Kolkata respectively. pic.twitter.com/1tq3ppyGly
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच छोटी बचत योजनाओं पर कितना मिल रहा है ब्याज, देखें पूरी लिस्ट
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम को स्थिर रखा हुआ है
- शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 30-40 पैसे प्रति लीटर के दायरे में बढ़ोतरी हुई थी