Petrol Diesel Rate Today 24 June 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर इजाफा हो गया है. पेट्रोल की कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. हालांकि डीजल की कीमतों में न के बराबर बढ़ोतरी दर्ज की गई है और दाम में 7 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.30 रुपये प्रति लीटर हो गई है. बता दें कि एक महीने में पेट्रोल डीजल में क्रमश: 7.37 रुपये और 7.57 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है. ब्रेंट क्रूड की कीमत में भी उछाल देखा जा रहा है जो 75 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है. विशेषज्ञ मानते हैं कि क्रूड 82-85 डॉलर प्रति बैरल तक जाएगा जिसके बाद ये थोड़ा स्थिर होगा, लेकिन अभी बढ़ोतरी जारी रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: US में आज आएंगे बेरोजगारी भत्ते के आंकड़े, सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव की आशंका
महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 26 पैसे, 25 पैसे और 23 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 103.89 रुपये, 97.63 रुपये और 98.88 रुपये के भाव पर बिक रहा है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 7 पैसे, 7 पैसे और 6 पैसे महंगा हुआ है. मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल क्रमश: 95.79 रुपये, 91.15 रुपये और 92.89 रुपये के भाव पर ग्राहकों को मिल रहा है.
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर Fed चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दिया ये बड़ा बयान
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- पेट्रोल की कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 7 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई
- दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर