Petrol Diesel Rate Today 29 May 2021: देश के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है. जनवरी और फरवरी के महीने में खुदरा दरों में बढ़ोतरी की वजह से प्रीमियम पेट्रोल का दाम पहले ही शहर और देश के अन्य हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुका है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एक दिन के ब्रेक के बाद आज यानी शनिवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई महीने में 15 बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की थी. पिछले 25 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 3.54 रुपये और डीजल 4.16 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: RBI की HDFC बैंक पर बड़ी कार्रवाई, लगाया 10 करोड़ का जुर्माना
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 93.94 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़कर 84.89 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये और डीजल 92 रुपये प्रति लीटर के पार
- मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल 93.97 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 102 रुपये प्रति लीटर के पार
- भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 91.41 रुपये और डीजल 85.28 रुपये प्रति लीटर
- बेंग्लुरु में पेट्रोल 97.07 रुपये और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 96 रुपये और डीजल 90 रुपये प्रति लीटर के पार
- पटना में पेट्रोल 96.10 रुपये और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर
- रांची में पेट्रोल 90.62 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): RBI ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर जारी की ये रिपोर्ट
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- दिल्ली में पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 93.94 रुपये और डीजल 28 पैसे बढ़कर 84.89 रुपये प्रति लीटर
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई महीने में 15 बार पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की थी