Petrol Diesel Rate Today 4 May 2021: कोरोना काल में आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 18 दिन बाद यानी 4 मई (मंगलवार) को पेट्रोल-डीजल को महंगा कर दिया है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 12 से 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 15 पैसे और 14 पैसे महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में क्रमश: 18 पैसे और 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं दूसरी ओर मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 17 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 4 May 2021: आज फिर महंगे हो सकते हैं सोना-चांदी, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
मंगलवार को चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल का दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार (4 मई 2021) को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल ग्राहकों को क्रमश: 90.55 रुपये, 90.76 रुपये, 96.95 रुपये और 92.55 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दूसरी ओर डीजल दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 80.91 रुपये, 83.78 रुपये, 87.98 रुपये और 85.90 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- नोएडा में पेट्रोल 88.92 रुपये और डीजल 81.39 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 98.57 रुपये और डीजल 89.17 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल 88.84 रुपये और डीजल 81.31 रुपये प्रति लीटर
- बैंगलूरु में पेट्रोल 93.60 रुपये और डीजल 85.81 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.15 रुपये और डीजल 80.62 रुपये प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल 92.87 रुपये और डीजल 86.94 रुपये प्रति लीटर
- रांची में पेट्रोल 88.05 रुपये और डीजल 85.52 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 96.94 रुपये और डीजल 89.41 रुपये प्रति लीटर
सोमवार को लगातार 18वें दिन कीमतें थी स्थिर
सोमवार को कोई मूल्य परिवर्तन नहीं होने से, पेट्रोल और डीजल की पंप कीमतें 90.40 रुपये प्रति लीटर और दिल्ली में 80.73 रुपये प्रति लीटर बनी हुई थी. यह लगातार 18 दिन है जब ईंधन की कीमतों में संशोधन नहीं किया गया था. इससे पहले 2021 में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 26 बार इजाफा हुआ था, इस साल अब तक दोनों ऑटो फ्यूल में 7.46 रुपये और 7.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल, डीजल की कीमतों में संशोधन नहीं, ओएमसी कर रही है विकल्पों की तलाश
15 अप्रैल को पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 14 पैसे हुआ था सस्ता
इसके पहले 15 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता कर दिया था. 15 अप्रैल को दिल्ली में पेट्रोल का दाम घटकर 90.40 रुपये और डीजल 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गया था. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार (15 अप्रैल 2021) को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 90.40 रुपये, 90.62 रुपये, 96.83 रुपये और 92.43 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था. दूसरी ओर डीजल का दाम भी घटकर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 80.73 रुपये, 83.61 रुपये, 87.81 रुपये और 85.75 रुपये प्रति लीटर रहा था.
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच GST कानून के तहत करदाताओं को राहत देने के लिए किए गए बड़े ऐलान
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 12 से 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की
- दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 15 पैसे और 14 पैसे और डीजल क्रमश: 18 पैसे और 17 पैसे महंगा हुआ