Petrol Diesel Rate Today 5th October 2020: आज आपके शहर में किस भाव पर बिक रहा है पेट्रोल-डीजल, देखें रेट लिस्ट

Petrol Diesel Rate Today 5th October 2020: दिल्ली में बीते महीने सितंबर में पेट्रोल के दाम में 0.97 पैसे प्रति लीटर की गिरावट रही, जबकि डीजल 2.93 रुपये प्रति सस्ता हुआ है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Petrol Diesel Rate Today

Petrol Diesel Rate Today 5th October 2020( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Petrol Diesel Rate Today 5th October 2020: पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को स्थिरता बनी रही जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी लौटी है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 40 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ, जबकि पेट्रोल के दाम पिछले महीने से ही स्थिरता बनी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में बीते महीने सितंबर में पेट्रोल के दाम में 0.97 पैसे प्रति लीटर की गिरावट रही, जबकि डीजल 2.93 रुपये प्रति सस्ता हुआ है. तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में चालू महीने अक्टूबर में सिर्फ एक बार कटौती की है.

यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: मजबूती के साथ खुला शेयर मार्केट, निफ्टी 11,450 के ऊपर 

बगैर किसी बदलाव के साथ कारोबार
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत सोमवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 70.46 रुपये, 73.99 रुपये, 76.86 रुपये और 75.95 रुपये प्रति लीटर पर बनी रही. इससे पहले शुक्रवार को डीजल के दाम में दिल्ली में 17 पैसे, कोलकाता में 16 पैसे, मुंबई में 18 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव भी क्रमश: 81.06 रुपये, 82.59 रुपये, 87.74 रुपये और 84.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: जीएसटी काउंसिल की 42वीं बैठक आज, दो पहिया वाहन पर दरें कम होने की उम्मीद

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के दिसंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.86 फीसदी की तेजी के साथ 40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के नवंबर डिलीवरी वायदा अनुबंध में भी पिछले सत्र के मुकाबले 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 37.88 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था.

Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Petrol-Diesel Price Petrol diesel prices लेटेस्ट पेट्रोल डीजल न्यूज पेट्रोल डीजल रेट टुडे पेट्रोल डीजल प्राइस टुडे
Advertisment
Advertisment
Advertisment