Petrol Diesel Rate Today 8 Jan 2021: पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तेजी का सिलसिला लगातार चौथे दिन जारी रहा. कच्चे तेल के दाम बढ़ने के चलते ही देश में बीते लगातार दो दिनों के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की गई जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में पेट्रोल का भाव सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर चला गया है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने एलन मस्क, Jeff Bezos को पछाड़ा
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 84.20 रुपये, 85.68 रुपये, 90.83 रुपये और 86.96 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई हैं. इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड स्तर क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था. डीजल की कीमतें दो दिनों की वृद्धि के बाद शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 74.38 रुपये, 77.97 रुपये, 81.07 रुपये और 79.72 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई हैं.
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में बढ़ रही महंगाई से बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम, जानें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में एक दिन पहले गुरुवार को दिल्ली और मुंबई में 23 पैसे जबकि कोलकाता में 24 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और चेन्नई में 26 पैसे जबकि कोलकाता में 27 पैसे और मुंबई में 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी.
यह भी पढ़ें: आगामी बजट को लेकर PM मोदी की आज अर्थशास्त्रियों के साथ अहम बैठक
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बुधवार को ब्रेंट क्रूड के मार्च डिलीवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.44 फीसदी की तेजी के साथ 54.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान भाव 54.77 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ा. वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के फरवरी अनुबंध में बीते सत्र से 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 51.08 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 51.20 डॉलर प्रति बैरल तक उछला.