Petrol Diesel Rate Today 8 Oct 2021: पेट्रोल और डीजल की महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है. अगर पूरे अक्टूबर महीने की बात करें तो सातवीं बार पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. मुंबई में पेट्रोल 29 पैसे, डीजल 37 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 29 पैसे, डीजल 35 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे, डीजल 34 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. अक्टूबर महीने में अब तक पेट्रोल 1.90 रुपये और डीजल 2.25 रुपये महंगा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी में क्या होगी चाल, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली पेट्रोल 103.54 रुपये और डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई पेट्रोल 109.54 रुपये और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता पेट्रोल 104.23 रुपये और डीजल 95.23 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल पेट्रोल 112.07 रुपये और डीजल 101.17 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर पेट्रोल 110.60 रुपये और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर
- बेंगलुरु पेट्रोल 107.14 रुपये और डीजल 97.77 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ पेट्रोल 100.60 रुपये और डीजल 92.55 रुपये प्रति लीटर
- पटना पेट्रोल 106.59 रुपये और डीजल 98.65 रुपये प्रति लीटर
- रांची पेट्रोल 98.09 रुपये और डीजल 97.24 रुपये प्रति लीटर
- राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 115 रुपये और डीजल 106 रुपये प्रति लीटर के पार
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- अक्टूबर में अब तक पेट्रोल 1.90 रुपये और डीजल 2.25 रुपये महंगा हुआ
- दिल्ली में आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ