Advertisment

त्यौहार से पहले महंगाई की मार, इन शहरों में पेट्रोल-डीजल 100 के पार

Petrol Diesel Rate Today: राजस्थान के गंगानगर और मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल क्रमश: 116.49 रुपये और 115.82 रुपये के स्तर पर बिक रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Petrol Diesel Rate Today

Petrol Diesel Rate Today( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Petrol Diesel Rate Today: त्यौहारों से पहले आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया है. वहीं डीजल भी उसका पीछा करते हुए कुछ शहरों में 100 रुपये के स्तर के पार पहुंच गया है. राजस्थान के गंगानगर और मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल क्रमश: 116.49 रुपये और 115.82 रुपये के स्तर पर बिक रहा है. वहीं अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो वहां भी महंगा पेट्रोल डीजल आम लोगों की कमर तोड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल से लेकर रसोई गैस (LPG) तक हर चीज में मानों आग लगी हुई है. अक्टूबर महीने के शुरुआती 10 दिनों में ही पेट्रोल के दाम में 2.80 रुपये का इजाफा हो गया है. वहीं, डीजल के दाम में 3.30 रुपये की बढ़ोतरी की जा चुकी है. दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये पर चला गया. वहीं डीजल भी छलांग लगा कर 93.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे पैसे कमाने का मिलेगा मौका, आप भी उठा सकते हैं बड़ा फायदा

देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • दिल्ली पेट्रोल 104.44 रुपये और डीजल 93.17 रुपये प्रति लीटर 
  • मुंबई पेट्रोल 110.41 रुपये और डीजल 101.03 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई पेट्रोल 101.79 रुपये और डीजल 97.59 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता पेट्रोल 105.09 रुपये और डीजल 96.28 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल पेट्रोल 113.00 रुपये और डीजल 102.29 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर पेट्रोल 111.54 रुपये और डीजल 102.69 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु पेट्रोल 108.08 रुपये और डीजल 98.89 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ पेट्रोल 101.47 रुपये और डीजल 93.61 रुपये प्रति लीटर
  • पटना पेट्रोल 107.64 रुपये और डीजल 99.72  रुपये प्रति लीटर
  • गंगानगर पेट्रोल 116.49 रुपये और डीजल 107.23 रुपये प्रति लीटर
  • अनूपपुर पेट्रोल 115.82 रुपये और डीजल 104.89 रुपये प्रति लीटर
  • पुणे पेट्रोल 109.95 रुपये और डीजल 99.03 रुपये प्रति लीटर
  • रायपुर पेट्रोल 102.31 रुपये और डीजल 100.72 रुपये प्रति लीटर
  • अहमदाबाद पेट्रोल 101.20 रुपये और डीजल 100.41 रुपये प्रति लीटर
  • चंडीगढ़ पेट्रोल 100.53 रुपये और डीजल 92.90 रुपये प्रति लीटर
  • देहरादून पेट्रोल 100.57 रुपये और डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर
  • गुवाहाटी पेट्रोल 100.38 रुपये और डीजल 92.79 रुपये प्रति लीटर

MP के शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम  

शहर    पेट्रोल  डीजल
अनूपपुर  115.82 104.89
भोपाल  112.69                     102.25
ग्वालियर   113.10                      102.37
इंदौर     113.02                      102.32
जबलपुर  113.50                     102.76
शहडोल  114.41                     104.52
रीवा   116.11                     105.16
सिवनी 113.53                      102.79
उमरिया 114.94                    104.09

नोट: कीमत रुपये/प्रति लीटर में

MP में पेट्रोल-डीजल पर VAT घटे-बढ़े 

  • MP में पेट्रोल पर 33% VAT लगाया जाता है
  • MP में डीजल पर VAT 26% लगाया जाता है
  • इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर 1% सेस लगता है
  • अक्टूबर 2017 में पेट्रोल पर VAT 3% कम हुआ
  • अक्टूबर 2017 में डीजल पर VAT 5% कम हुआ
  • डीजल पर 1.50 रुपए अतिरिक्त टैक्स भी हटा था
  • अक्टूबर 2018 में पेट्रोल-डीजल पर 2.50 रुपए घटाए गए
  • सितंबर 2019 पेट्रोल-डीजल पर 5% VAT बढ़ाया गया
  • जून 2020 में पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए अतिरिक्त कर बढ़ा
  • दिसंबर 2020 में पेट्रोल पर 1% सेस खत्म किया गया

यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स के शेयर में आई तूफानी तेजी, जानिए क्या है बड़ी वजह

हालांकि महंगे तेल को लेकर बार बार ये मांग उठती रही है कि क्यों नहीं पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स में कटौती कर आम जनता को राहत दी जाती है. कुल मिलाकर महंगाई आम लोगों की कमर तोड़ रही है...हालांकि ऐसा नहीं है कि महंगाई सिर्फ मध्य प्रदेश या फिर सिर्फ भारत में ही है..बल्कि महामारी के बाद दुनिया भर के देश इससे जूझ रहे हैं..लेकिन सवाल समाधान का है. क्या पेट्रोल डीजल पर लगने वाले टैक्स पर कटौती कर जनता को राहत नहीं दी जा सकती है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल प्रति लीटर 104.44 रुपये पर चला गया
  • दिल्ली में डीजल छलांग लगा कर 93.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है
Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Petrol Diesel Latest News पेट्रोल डीजल न्यूज पेट्रोल डीजल रेट टुडे पेट्रोल डीजल प्राइस टुडे
Advertisment
Advertisment
Advertisment