Petrol Diesel Price 27 July: पेट्रोल (Petrol) लगातार तीसरे दिन सस्ता हो गया है. शनिवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की है. राजधानी दिल्ली और मुंबई में तीन दिन में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता हो गया है. हालांकि डीजल (Diesel) की कीमतें स्थिर रखी गई हैं. गौरतलब है कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: CEA का दावा- पांच ट्रिलियन GDP के लक्ष्य को 2025 तक पाया जा सकता है
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार शनिवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल का दाम 2 पैसे सस्ता हो गया है. शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 73.24 रुपये, 78.85 रुपये, 75.81 रुपये और 76.06 रुपये प्रति लीटर भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 66.18 रुपये, 69.36 रुपये, 68.29 रुपये और 69.90 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: 121 करोड़ रुपये है इस व्यक्ति की सैलरी, मुकेश अंबानी से 8 गुना ज्यादा है पैकेज
कच्चे तेल में सीमित दायरे में कारोबार
शुक्रवार को विदेशी बाजार में कच्चा तेल स्थिरता के साथ बंद हुआ. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड में 63.46 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड में 56.16 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अगस्त वायदा 35 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 3,873 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Q1 Results: मुनाफे में लौटा पंजाब नेशनल बैंक, बजाज ऑटो का लाभ 3 फीसदी घटा
रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं नए भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
HIGHLIGHTS
- लगातार तीसरे दिन महंगा हो गया है पेट्रोल (Petrol) का दाम
- OMC ने पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में 5 पैसे तक की कटौती की
- दिल्ली और मुंबई में तीन दिन में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता हो गया है