Advertisment

​​​​​Petrol Price Today 15 Oct: तीन दिन की स्थिरता के बाद आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

​​​​​Petrol Price Today 15 Oct: सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल (Today Petrol Diesel Rate) 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
​​​​​Petrol Price Today 15 Oct: तीन दिन की स्थिरता के बाद आज फिर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Petrol Price Today 15 Oct( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Petrol Price Today 15 Oct: तीन दिन की स्थिरता के बाद आज यानि मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल (petrol price) और डीजल (diesel price) की कीमतों में कटौती कर दी है. सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल (Today Petrol Diesel Rate) 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता बिक रहा है. बता दें कि इस महीने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Petrol Price) में पेट्रोल 1.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.08 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

यह भी पढ़ें: गोल्ड ज्वैलरी (Gold Jewellery) खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, नहीं तो लग जाएगा चूना

किस दाम पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol News) के दाम क्रमश: 73.27 रुपये, 78.88 रुपये, 75.92 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल (Petrol Diesel Price Today) क्रमश: 66.41 रुपये, 69.61 रुपये, 68.77 रुपये और 70.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): महंगाई भत्ता के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने ट्रांसपोर्ट अलाउंस को लेकर किया बड़ा फैसला

कच्चे तेल (Crude Oil) में कमजोरी
मंगलवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल में करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 53.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार होते हुए देखा गया. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा 53 रुपये गिरकर 3,816 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: SBI से होम लोन (Home Loan) लेने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें

रोजाना 6 बजे बदल जाती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

Petrol Price Today Petrol Rate Today cheap petrol diesel Today Petrol Diesel News Check Petrol Price Today
Advertisment
Advertisment
Advertisment