Petrol Price Today 29 Oct 2019: मंगलवार को दिल्ली और मुंबई समेत देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है. मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल के रेट में 7 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है.
यह भी पढ़ें: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान महज आधे घंटे में बिक गया 100 किलो सोना, चांदी बिकी 600 किलो
कहां कितने सस्ते हो गए पेट्रोल-डीजल
मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में 6 पैसे प्रति लीटर और चेन्नई में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल का दाम 10 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. मुंबई में डीजल के रेट में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.
यह भी पढ़ें: धनतेरस पर देशभर में चांदी ने सोने को पीछे छोड़ा, जानिए कितना बिका सोना
चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol News) के दाम क्रमश: 72.92 रुपये, 78.54 रुपये, 75.57 रुपये और 75.72 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल (Petrol Diesel Price Today) के दाम क्रमश: 65.85 रुपये, 69.01 रुपये, 68.21 रुपये और 69.55 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Gold Sale on Dhanteras: धनतेरस पर सोने की चमक पड़ी फीकी, इस बार इतना ही बिका सोना, जानकर रह जाएंगे हैरान
कच्चे तेल (Crude Oil) में लाल निशान में कारोबार
मंगलवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में नरमी के साथ कारोबार हो रहा है. फिलहाल डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 55.70 डॉलर प्रति बैरल और 61.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार हो रहा है. सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा 66 रुपये की गिरावट के साथ 3,954 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: खुशखबरी, नरेंद्र मोदी सरकार ने गिफ्ट पॉलिसी को लेकर किया बड़ा फैसला
रोजाना 6 बजे बदल जाती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
यह भी पढ़ें: 6 करोड़ खाता धारकों को EPFO की चेतावनी, भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो चुकाना पड़ेगा हरजाना
SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के रेट
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.