Petrol Diesel Rate Today 31 Aug 2020: आज यानि सोमवार को पेट्रोल (Petrol Price Today) की कीमतों में स्थिरता दर्ज की जा रही है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने सोमवार को पेट्रोल (Latest Petrol Rate) के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी थी, जबकि मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया था.
यह भी पढ़ें: सब्जियों की महंगाई ने जीना किया मुहाल, 2 महीने में तीन गुना बढ़ गए दाम
चार बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार (31 अगस्त 2020) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 82.03 रुपये, 88.68 रुपये, 83.52 रुपये और 85 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 73.56 रुपये, 80.11 रुपये, 77.06 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार सख्त- अगर UPI पेमेंट पर कोई चार्ज वसूला है तो ग्राहकों को वापस करें बैंक
आज (31 अगस्त 2020) आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये /लीटर | डीजल रुपये /लीटर |
दिल्ली | 82.03 | 73.56 |
मुंबई | 88.68 | 80.11 |
कोलकाता | 83.52 | 77.06 |
चेन्नई | 85 | 78.86 |
नोएडा | 82.32 | 73.87 |
लखनऊ | 82.22 | 73.77 |
चंडीगढ़ | 78.92 | 73.21 |
पटना | 84.59 | 78.72 |
रांची | 81.48 | 77.78 |
बेंगलरु | 84.70 | 77.88 |
कच्चे तेल में हरे निशान में कारोबार
सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) और ब्रेंट क्रूड (Brent) में हरे निशान में कारोबार हो रहा है. WTI Crude और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 43 डॉलर प्रति बैरल के नीचे और 46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. शुक्रवार को MCX पर कच्चा तेल सितंबर वायदा 23 रुपये की गिरावट के साथ 3,149 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें: Big Bazaar और FBB भी हुआ अंबानी का, 24,713 करोड़ में खरीदा
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.