Petrol Diesel Price Today 5th Dec 2019: पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार चौथे दिन स्थिर हैं. गुरुवार को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया है. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में 7 नवंबर के बाद पेट्रोल के दाम में 2.31 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: Jio ने अपने प्रतिद्वंद्वी वोडाफोन-Idea और Airtel से सस्ता किया टैरिफ प्लान, जानें यहां
कच्चे तेल में लाल निशान में कारोबार
गुरुवार को विदेशी बाजार में डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. WTI और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 58.25 डॉलर प्रति औंस और 63 डॉलर प्रति औंस के करीब कारोबार कर रहा है. बुधवार को घरेलू वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX पर कच्चा तेल (Crude) नवंबर वायदा 149 रुपये के उछाल के साथ 4,188 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: महंगे टैरिफ के दौर में वापस आ सकते हैं बीएसएनएल (BSNL) के पुराने सुनहरे दिन
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्या है भाव
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली (Delhi), मुंबई (Mumbai), कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल (Petrol News) ग्राहकों को क्रमश: 74.91 रुपये, 80.59 रुपये, 77.61 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर के भाव पर उपलब्ध है. चारों महानगरों में डीजल (Petrol Diesel Price
Today) के लिए ग्राहकों को क्रमश: 65.78 रुपये, 69 रुपये, 68.19 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल (BSNL) और एमटीएनएल (MTNL) को वापस लाभ में लाएंगे, रविशंकर का बड़ा बयान
रोजाना तय होते हैं रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
यह भी पढ़ें: महंगे हो सकते हैं रोजमर्रा के सामान, जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला
SMS के जरिए भी पता कर सकते हैं अपने शहर के पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो