पीयूष गोयल का बड़ा बयान, चीनी निर्यात सब्सिडी को आगे बढ़ाने पर फिलहाल विचार नहीं

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है. देश में चीनी के अतिरिक्त भंडार को कम करने के लिये सरकार ने चीनी निर्यात को बढ़ाने के वास्ते उस पर सब्सिडी की पेशकश की थी.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Piyush Goyal

पीयूष गोयल (Piyush Goyal)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार चीनी निर्यात (Sugar Export) पर दी जा रही सब्सिडी का विस्तार नये चीनी वर्ष 2020- 21 में किये जाने पर फिलहाल विचार नहीं कर रही है. रेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने यह बयान दिया है. गोयल फिलहाल खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग का भी कामकाज देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल चीनी के दाम स्थिर बने हुये हैं इसलिये निर्यात सब्सिडी को आगे बढ़ाने पर फिलहाल कोई विचार नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगे आलू से राहत देने के लिए सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चीनी वर्ष 2019- 20 के लिये तय किये गये 60 लाख टन चीनी निर्यात के अनिवार्य कोटा के सामने अब तक 57 लाख टन चीनी का एक्सपोर्ट
गोयल ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक देश है. देश में चीनी के अतिरिक्त भंडार को कम करने के लिये सरकार ने चीनी निर्यात को बढ़ाने के वास्ते उस पर सब्सिडी की पेशकश की थी. चीनी का अधिशेष स्टॉक जमा होने से चीनी मिलों को भी नकदी संकट का सामना करना पड़ रहा था और वह किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर नहीं कर पा रही थी. चीनी का सत्र अक्टूबर से सितंबर माह तक चलता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक चीनी मिलों ने चीनी वर्ष 2019- 20 के लिये तय किये गये 60 लाख टन चीनी निर्यात के अनिवार्य कोटा के समक्ष अब तक 57 लाख टन चीनी का निर्यात किया है.

यह भी पढ़ें: RIL Q2 Results: रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में तीन गुना बढ़ा, आय भी 33 फीसदी बढ़ी

घरेलू बाजार में चीनी के दाम वर्तमान में 40 रुपये प्रति किलो के करीब
गोयल ने आभासी संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी (निर्यात) सब्सिडी पर वर्तमान में विचार नहीं किया जा रहा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम स्थिर बने हुये हैं. यदि इसकी कोई आवश्यकता हुई तो सरकार उचित समय पर इस पर गौर करेगी. गोयल से पूछा गया था कि क्या सरकार चीनी निर्यात सब्सिडी को तीसरे साल में भी जारी रखने पर विचार कर रही है.

यह भी पढ़ें: आयकर रिटर्न फाइल करने की समय सीमा बढ़ी, सरकार ने जारी की अधिसूचना

मंत्री ने यह भी कहा कि घरेलू बाजार में चीनी के दाम वर्तमान में 40 रुपये प्रति किलो के आसपास स्थिर बने हुये हैं. यह स्तर चीनी मिलों की उत्पादन लागत के अनुरूप ठीक है. इससे चीनी मिलों को गन्ने के बकाये का भुगतान करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने इस अवसर पर कहा कि देश से 2019- 20 में अब तक की सर्वाधिक 57 लाख टन चीनी का निर्यात किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि गन्ने का बकाया कम है और मिलें इस साल इसका भुगतान तेजी से कर सकतीं हैं.

Piyush Goyal पीयूष गोयल Sugar Export चीनी निर्यात Sugar Price Today Sugar Latest News चीनी निर्यात सब्सिडी शुगर प्राइस टुडे Sugar Export Subsidy शुगर एक्सपोर्ट सब्सिडी शुगर एक्सपोर्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment