Advertisment

इंदौर में चना महंगा, मसूर, तुअर, उड़द के भाव में कमी

तुअर दाल 50 रुपये एवं उड़द मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी. कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को 800 बोरी गेहूं व 250 बोरी मक्का की आवक हुई.

author-image
Sushil Kumar
New Update
इंदौर में चना महंगा, मसूर, तुअर, उड़द के भाव में कमी

अनाज मंडी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को चना कांटा 25 रुपये प्रति क्विंटल महंगा बिका. मसूर 25 रुपये, तुअर (अरहर) 50 रुपये और उड़द के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई. आज तुअर दाल 50 रुपये एवं उड़द मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी. कारोबारियों के अनुमान के मुताबिक संयोगितागंज अनाज मंडी में बृहस्पतिवार को 800 बोरी गेहूं व 250 बोरी मक्का की आवक हुई. दलहन चना (कांटा) 4300 से 4325, चना (देसी) 4200 से 4225, डबल डॉलर 5500 से 6000, मसूर 4400 से 4425, हल्की 4050 से 4100, मूंग 6800 से 7000, हल्की 5800 से 6000, तुअर निमाड़ी (अरहर) 4600 से 5000, महाराष्ट्र तुअर (अरहर) 5250 से 5300, उड़द 7800 से 8000, हल्की 5500 से 6500 रुपये प्रति क्विंटल.

दाल तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 6850 से 6950, तुअर दाल फूल 7650 से 7750, तुअर दाल बोल्ड 7950 से 8350, आयातित तुअर दाल 7350 से 7450 चना दाल 5250 से 5750 मसूर दाल 5350 से 5650 मूंग दाल 8300 से 8500, मूंग मोगर 8500 से 8800 उड़द दाल 8300 से 8700, उड़द मोगर 9400 से 10000 रुपये प्रति क्विंटल. अनाज गेहूं 2100 से 2200, 147. 2250 से 2300, 147 बेस्ट 2350 से 2400, लोकवन 2150 से 2250, लोकवन बेस्ट 2300 से 2400, चंद्रौसी 3300 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल.

ज्वार दागी 1950 से 2000, मीडियम 2100 से 2200, बेस्ट 2500 से 2600, मक्का पीली 2000 से 2050, गज्जर 1950 से 2000 रुपये प्रति क्विंटल. चावल बासमती 9000 से 9500, तिबार 7500 से 8000, दुबार 6500 से 7000, मिनी दुबार 5500 से 6000, मोगरा 3500 से 5500, बासमती सैला 5500 से 7500, कालीमूंछ 5900 से 6000, राजभोग 4900 से 5000, दूबराज 3500 से 4000, परमल 2600 से 2700, हंसा सैला 2600 से 2650, हंसा सफेद 2300 से 2500, पोहा 3400 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल. 

Source : Bhasha

Business Pulse R Commodity Anaz Mandi
Advertisment
Advertisment
Advertisment