Rabi Crop Sowing 2019: रबी फसलों का रकबा पिछले साल से 5 फीसदी ज्यादा बढ़ा

Rabi Crop Sowing 2019: सभी रबी फसलों का कुल रकबा बीते सप्ताह तक 487.09 लाख हेक्टेयर था, जो कि पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 23.77 लाख हेक्टेयर यानी 5.13 फीसदी अधिक है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Rabi Crop Sowing 2019: रबी फसलों का रकबा पिछले साल से 5 फीसदी ज्यादा बढ़ा

Rabi Crop Sowing 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Rabi Crop Sowing 2019: रबी (Current Rabi Season) फसलों की बुवाई के लिए इस साल मौसमी दशाएं अनुकूल होने और खेतों में पर्याप्त नमी रहने के कारण गेहूं, जौ, चना समेत कई फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हो चुका है, जबकि सभी रबी फसलों का कुल रकबा पिछले साल से 5.13 फीसदी बढ़ चुका है. हालांकि तिलहनों और दलहनों का कुल रकबा पिछले साल से पिछड़ा हुआ है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से पिछले सप्ताह जारी रबी फसलों की बुवाई के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में गेहूं की बुवाई 248.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जो कि पिछले साल की इस अवधि के रकबे 226.25 लाख हेक्टेयर से 21.78 लाख हेक्टेयर यानी 9.62 फीसदी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: घर के डाउन पेमेंट के लिए ले रहे हैं पर्सनल लोन, तो रुक जाएं, ये हो सकती है दिक्कत

सभी रबी फसल का रकबा 5.13 फीसदी अधिक
सभी रबी फसलों का कुल रकबा बीते सप्ताह तक 487.09 लाख हेक्टेयर था, जो कि पिछले साल के इसी अवधि के मुकाबले 23.77 लाख हेक्टेयर यानी 5.13 फीसदी अधिक है. दलहन फसलों की बुवाई 119.16 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 1.75 लाख हेक्टेयर कम है, लेकिन रबी सीजन की सबसे प्रमुख दलहन फसल चना का रकबा पिछले साल के मुकाबले 13,000 हेक्टेयर बढ़कर 80.63 लाख हेक्टेयर हो गया है. हालांकि मसूर की बुवाई पिछले साल के मुकाबले 1.14 लाख हेक्टेयर घटकर 13.75 लाख हेक्टेयर रह गया है.

यह भी पढ़ें: कोई भी वस्तु महंगी नहीं करेंगे, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बड़ा बयान

तिलहन फसलों का रकबा 68.24 लाख हेक्टेयर हुआ है जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान तिलहनों की बुवाई 70.71 लाख हेक्टेयर में हुई थी. प्रमुख रबी तिलहन फसल सरसों का रकबा 61.46 लाख हेक्टेयर हुआ है जोकि पिछले साल के 63.76 लाख हेक्टेयर से 2.30 लाख हेक्टेयर कम है. मोटे अनाजों वाली फसलों का रकबा पिछले साल से 4.22 लाख हेक्टेयर बढ़कर 40.32 लाख हेक्टेयर हो गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today 17 Dec 2019: सोना-चांदी वायदा में आज पैसा कमाना है तो यह ख़बर जरूर पढ़ें, यहां मिलेगी शानदार ट्रेडिंग टिप्स

मोटे अनाजों में जौ का रकबा 76,000 हेक्टेयर बढ़कर 6.85 लाख हेक्टेयर हो गया है और ज्वार की बुवाई 23.52 लाख हेक्टेयर में हुई है जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 4.22 लाख हेक्टेयर अधिक है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

wheat Rabi Crop Rabi Crop Sowing Rabi Crop Sowing 2019 Rabi Pulses
Advertisment
Advertisment
Advertisment