Advertisment

Rabi Crop Sowing Report: सरसों की खेती में किसानों ने झोंकी ताकत, करीब 9 फीसदी बढ़ गया रकबा

Rabi Crop Sowing Report: कृषि मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देशभर में फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के चालू रबी सीजन में किसानों ने अब तक गेहूं की बुवाई 325.35 लाख हेक्टेयर में की है, जो कि पिछले साल से 3.63 फीसदी अधिक है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Rabi Crop Sowing Report: Mustard Crop

Rabi Crop Sowing Report: Mustard Crop( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

Rabi Crop Sowing Report: खाने के तेल की महंगाई को देख आगे अच्छे भाव मिलने की उम्मीदों से देश के किसानों ने सरसों की खेती में इस बार ताकत झोंकी है. सरसों का रकबा Mustard Sowing Report पिछले साल के मुकाबले करीब नौ फीसदी बढ़ गया है जबकि अन्य तिलहनों का रकबा घटा है. रबी सीजन की प्रमुख गेहूं-Wheat और चना-Chana समेत अन्य प्रमुख दलहनी फसलों की बुवाई भी पिछले साल के मुकाबले बढ़ी है. 

यह भी पढ़ें: 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में अच्छी ग्रोथ का अनुमान जता रहे हैं जानकार, पढ़ें खबर

पिछले साल के मुकाबले 3.63 फीसदी बढ़ी गेहूं की बुवाई
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के चालू रबी सीजन में किसानों ने अब तक गेहूं की बुवाई 325.35 लाख हेक्टेयर में की है, जोकि पिछले साल से 3.63 फीसदी अधिक है। वहीं, दलहनी फसलों का रकबा 154.80 लाख हेक्टेयर है, जोकि पिछले साल से 6.67 फीसदी अधिक है.

यह भी पढ़ें: 2021 में शेयर बाजार में रहेगी बहार, रुके हुए शेयर में तेजी की संभावना

चना की बुवाई सबसे ज्यादा 105.83 लाख हेक्टेयर में हुई
दलहनों में चना की बुवाई सबसे ज्यादा 105.83 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल से 5.77 फीसदी ज्यादा है. अन्य प्रमुख रबी दलहन फसल मसूर का रकबा 16.19 लाख हेक्टेयर है जो कि पिछले साल से चार फीसदी अधिक है. रबी सीजन की प्रमुख तिलहन फसल सरसों की बुवाई 72.39 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल से आठ फीसदी ज्यादा है. बाजार के जानकार बताते हैं कि खाने के तेल की महंगाई को देखते हुए सरसों के अच्छे दाम मिलने की उम्मीदों में किसानों ने सरसों की खेती में ताकत झोंकी है। हालांकि कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि सरकार द्वारा तिलहनों की खेती को बढ़ावा देने से किसानों की दिलचस्पी बढ़ी है.

यह भी पढ़ें: GST कलेक्शन ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, 1,15,174 करोड़ का कलेक्शन

रबी सीजन की सभी तिलहनी फसलों का रकबा 80.61 लाख हेक्टेयर है जोकि पिछले साल से 6.16 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, मूंगफली, सूर्यमुखी, कुसुम, अलसी और तिल के रकबे में गिरावट आई है. मोटे अनाजों का रकबा पिछले साल से 9.57 फीसदी घटकर 45.12 लाख हेक्टेयर रह गया है. धान का रकबा भी पिछले साल से 4.15 फीसदी घटकर 14.83 लाख हेक्टेयर रह गया है. रबी सीजन की सभी फसलों की बुवाई 620.71 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल के 2.91 फीसदी ज्यादा है.

गेहूं Rabi Crops Mustard Sowing Report सरसों फसल चना Rabi Crop Rabi Crop Sowing Report रबी फसल All India Crop Situation Crop Wise Sowing Area Wheat Crop Chana
Advertisment
Advertisment