Advertisment

Retail Inflation Low: अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.83% हुई, आम लोगों को इस वजह से मिली राहत

आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर में मामूली कमी देखने को मिली है. जुलाई के मुकाबले महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. सब्जियों की कीमतों में कमी के कारण महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
inflation

महंगाई दर में गिरावट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Retail Inflation For August 2023: खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी के कारण अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर घटकर 6.83 फीसदी पर पहुंच गई है. बता दें कि जुलाई में महंगाई दर  7.44 फीसदी पर जा पहुंची थी. जो कि 15 महीनों में सबसे ज्यादा थी.  पिछले साल अगस्त 2022 में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी रही थी. जून 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.81 फीसदी थी. बता दें कि जुलाई में महंगाई दर बढ़ने की मुख्य वजह टमाटर के दाम में बढ़ोतरी थी. टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण जुलाई में महंगाई दर सबसे ज्यादा थी.  अगस्त में भले ही खुदरा महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन ये अभी भी आरबीआई के टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी से ऊपर बना हुआ है.    

अगस्त में महंगाई दर घटी 
सांख्यिकी मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में महंगाई दर में गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त महीने में खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में जुलाई के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है. ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 7.63 फीसदी से घटकर 7.02 फीसदी रही है, जबकि शहरी इलाकों में महंगाई दर 7.20 फीसदी से घटकर 6.59 फीसदी पर आ गई है. 

खाने पीने की चीजें और सब्जी की कीमतों में गिरावट 

दरअसल, अगस्त में  सब्जियों की महंगाई दर में 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अगस्त में सब्जियों के दाम घटकर 26.14 फीसदी पर आ गई. यह जुलाई में 37.34 फीसदी थी. दालों की महंगाई दर में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है और ये घटकर 13.04 फीसदी पर आ गई है. जुलाई में 13.27 प्रतिशत  थी. हालांकि, मसालों की महंगाई दर में इजाफा देखा गया. अगस्त में ये करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगस्त में  मसालों की महंगाई दर 23.19 फीसदी पर जा पहुंची है जो जुलाई में 21.53 फीसदी थी. वहीं, दूध और डेयरी प्रोडक्टस की महंगाई दर कम हुई है. अगस्त में दूध और इससे जुड़े प्रोजेक्ट्स की महंगाई दर 7.73 फीसदी रही है जो जुलाई 2023 में 8.34 फीसदी थी. इसके अलावा अनाज में भी महंगाई दर 11.85 फीसदी रही है जो बीते महीने 13.04 फीसदी रही थी. ऑयल एंड फैट्स की महंगाई दर -15.28 फीसदी रही है जो जुलाई में - 16.80 फीसदी रही थी. 

Source : News Nation Bureau

Retail Inflation Growth retail inflation news Retail Inflation Rate Retail Inflation cpi retail inflation Retail Inflation Rate News Retail Inflation Rate Latest News
Advertisment
Advertisment