Rupee Open Today 14 Jan 2021: शुरुआती कारोबार में आज अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Rupee) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 4 पैसे की नरमी के साथ 73.19 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.15 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Sensex Open Today: वीकली एक्सपायरी के दिन नरमी के साथ खुला शेयर बाजार
रुपये पर एक्सपर्ट का नजरिया
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया जनवरी वायदा में 73.05 के लक्ष्य के लिए 73.35 के भाव पर बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.5 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. आज के कारोबार में रुपये में 73-73.3 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: सोने-चांदी में आज तेजी का अनुमान लगा रहे हैं जानकार, जानिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में रुपये में 73.35-73.2 के लक्ष्य के लिए 73.5 के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.65 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में रुपया जनवरी वायदा में 73.20 के भाव पर बिकवाली करके 73 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.30 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में पैसा कमाने का सुनहरा मौका, अगले हफ्ते आएगा IRFC का IPO
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)