Rupee Open Today 2 June 2020: अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये में आज बेहद मामूली नरमी के साथ कारोबार होते हुए देखा जा रहा है. मंगलवार (2 जून 2020) को शुरुआती कारोबार में रुपया 2 पैसे की मामूली नरमी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 75.56 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 75.54 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Coronavirus (Covid-19): भारतीय अर्थव्यवस्था खस्ताहाल, मूडीज (Moody's) ने 2 दशक में पहली बार भारत की रेटिंग घटाई
रुपये पर एक्सपर्ट का नजरिया
पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के कारोबार में ब्रेकआउट होने तक रुपये में सीमित दायरे का कारोबार होने की संभावनना है. आज के लिए रुपये में 75.95-76.10 का रेसिस्टेंस और 75.50-75.35 का सपोर्ट है. उनका कहना है कि रुपये में 75.35-76.10 के दायरे को टूटने के बाद अगली दिशा तय होगी.
यह भी पढ़ें: मूडीज, फिच, एसएंडपी चीनी साजिश के तहत भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करना चाहती हैं, बीजेपी सांसद का बड़ा बयान
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में रुपया जून वायदा में 75.7-75.56 के लक्ष्य के लिए 75.85 के भाव पर बिकवाली से मुनाफा कमाया जा सकता है. इस सौदे के लिए 76 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में 75.90 के भाव पर बिकवाली करके 75.20 का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इंट्राडे में रुपये के इस सौदे के लिए 76.10 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
कार्वी कॉमट्रेड (Karvy Comtrade) के हेड रिसर्च वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया जून वायदा में 75.20 के लक्ष्य के लिए 75.60 के भाव पर बिकवाली से फायदा है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 75.75 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में मुनाफे के लिए आज क्या बनाएं रणनीति, देखें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)