Rupee Open Today 25 Oct 2019: डॉलर के मुकाबले रुपया नरम, 3 पैसे गिरकर खुला भाव

Rupee Open Today 25 Oct 2019: शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.04 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Rupee Open Today 25 Oct 2019: डॉलर के मुकाबले रुपया नरम, 3 पैसे गिरकर खुला भाव

Rupee Open Today 25 Oct 2019( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Rupee Open Today 25 Oct 2019: धनतेरस (Dhanteras 2019) के मौके पर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये (Indian Rupee) में आज कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 3 पैसे की नरमी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.04 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.01 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 25 Oct: धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी में तेजी के संकेत, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग टिप्स

रुपये पर जानकारों का नजरिया

एंजेल कमोडिटी (Angel Commodity) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज रुपया अक्टूबर वायदा में 70.90 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 70.70 और लक्ष्य 71.50 लगाया जा सकता है. आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 70.70-71.40 के दायरे में कारोबार हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ​​​​​Gold Diwali Offer 2019: ज्वैलरी (Gold Jewellery) खरीदने जा रहे हैं तो देख लीजिए ये लिस्ट कि कौन से ज्वैलर्स दे रहे हैं बंपर डिस्काउंट

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 70.75-71.10 के दायरे में कारोबार की संभावना है. उनका कहना है कि रुपया अक्टूबर वायदा में 70.90 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 70.75 के भाव पर स्टॉपलॉस और 71.20 का लक्ष्य रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर खरीदना हो सोना तो देर ना करें, यहां मिलेगा 3 फीसदी सस्ता Gold

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

HIGHLIGHTS

  • शुक्रवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 3 पैसे की नरमी के साथ खुला
  • अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.04 प्रति डॉलर के भाव पर खुला
  • बीते सत्र में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.01 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था
Rupee Open Today Today Rupee Rate Rupee Trading Strategy Rupee Trading Call Dhanteras 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment