Rupee Open Today 26 March 2020: अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले आज रुपये में बेहद मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. गुरुवार (26 मार्च 2020) को शुरुआती कारोबार में रुपया 1 पैसे की हल्की बढ़त के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 75.87 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 75.88 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: MCX पर आज सोना और चांदी में उठापटक की आशंका, एक्सपर्ट्स से जानिए बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल
रुपये पर जानकारों का नजरिया - Experts View On Rupee Dollar
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में 76.50 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. इस सौदे में 75.70 का लक्ष्य हासिल करने के लिए 76.80 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.
दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया मार्च वायदा में 76.20 के भाव पर बिकवाली करके 75.80 का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 76.40 का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. उनका कहना है कि आज के कारोबार में रुपये में 75.50-76.20 के दायरे में कारोबार की संभावना है.
आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में 75.85 का सपोर्ट रह सकता है. वहीं 76.25 का रेसिस्टेंस है.
यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, कच्चा तेल तेल 1 फीसदी लुढ़का
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)