Rupee Open Today 6th Jan 2020: सोमवार (6 जनवरी 2020) को शुरुआती कारोबार में डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपया (Indian Rupee) गिरावट के साथ खुला है. शुरुआती कारोबार में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 21 पैसे की कमजोरी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 72.01 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.80 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान के तनाव के बीच भारत का उद्योग जगत 'सहमा', चाय और बासमती चावल का रुका निर्यात
रुपये पर जानकारों का नजरिया - Experts View On Rupee Dollar
केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक रुपया जनवरी वायदा में 71.95 के भाव पर खरीदारी करके मुनाफा कमाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए ट्रेडर्स को 71.80 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. इस सौदे में ट्रेडर्स 72.40 का लक्ष्य रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अमेरिका-ईरान तनाव, तीसरी तिमाही के नतीजों का बाजार पर रहेगा असर
इंडिया निवेश (IndiaNivesh) के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 0.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. बगदाद पर अमेरिकी हमले के बाद ग्लोबल शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई. घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से रुपया भी लुढ़क गया. उनका कहना है कि रुपया 72 के नीचे लुढ़कने पर 72.25-72.40 के स्तर तक जा सकता है. रुपये में फिलहाल 71.75 का महत्वपूर्ण सपोर्ट है. ट्रेडर्स 72 के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 71.70 स्टॉपलॉस और 72.40-72.5 लक्ष्य रख सकते हैं.
एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में कमजोरी के आसार हैं. रुपया जनवरी वायदा में 71.90 के भाव पर खरीदारी करके फायदा कमाया जा सकता है. रुपये में आज 72.40 के लक्ष्य के लिए 71.70 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.
मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में रुपया दिसंबर वायदा में 72.10 के लक्ष्य के लिए 71.80 के भाव पर खरीदारी से मुनाफा कमाया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 71.65 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज के लिए स्पॉट सोने में 71.60-72 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.
आनंद राठी (Anand Rathi) के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी (Jigar Trivedi) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में 71.60 का सपोर्ट लेवल और 72.10- 72.30 का रेसिस्टेंस है.
यह भी पढ़ें: नए साल (New Year 2020) में आप भी अमीर (Rich) बनना चाहते हैं तो अपना सकते हैं ये नियम
(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)
Source : News Nation Bureau