Advertisment

Rupee Open Today 7 April 2020: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में उछाल, 38 पैसे बढ़कर खुला भाव

Rupee Open Today 7 April 2020: मंगलवार को अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 75.82 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Rupee Dollar

Rupee Open Today 7 April 2020( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Rupee Open Today 7 April 2020: अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले रुपये में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. मंगलवार (7 अप्रैल 2020) को शुरुआती कारोबार में रुपया 38 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 75.82 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 76.20 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स में करीब 1,250 प्वाइंट का उछाल, निफ्टी 8,400 के ऊपर

रुपये पर जानकारों का नजरिया - Experts View On Rupee Dollar

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक आज के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं. उनका कहना है कि रुपया अप्रैल वायदा में 76.90-77.15 के लक्ष्य के लिए 76.60 के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस सौदे के लिए 76.30 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Today: MCX पर आज उछल सकते हैं सोना और चांदी, देखिए टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में भारतीय रुपये में 76.80 के भाव पर बिकवाली करके 76 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 77.10 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया अप्रैल वायदा में 76.40 के भाव पर खरीदारी करके 76.90 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 76.15 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. उनका कहना है कि इंट्राडे में रुपये में 75.80-76.50 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.

यह भी पढ़ें: अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल, करीब 8 फीसदी की मजबूती

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)

Rupee Dollar News Rupee Open Today Rupee News Today Rupee Trading Calls Today Rupee News
Advertisment
Advertisment