हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को रिफाइंड सोयातेल (Soya Oil) की कीमत 6.3 रुपये की गिरावट के साथ 801 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गयी. एनसीडीईएक्स में रिफाइंड सोयातेल के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 6.3 रुपये अथवा 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 801 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गयी जिसमें 23,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ. रिफाइंड सोयातेल के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत छह रुपये अथवा 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 791.2 रुपये प्रति 10 किग्रा रह गयी जिसमें 14,000 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से मुख्यत: यहां वायदा कारोबार में रिफाइंड सोयातेल कीमतों में गिरावट आई.
यह भी पढ़ें: Closing Bell: मामूली नरमी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 46 प्वाइंट की गिरावट
ताजा सौदों की लिवाली से सोयाबीन वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर मांग में तेजी आने के कारण व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे मंगलवार को वायदा कारोबार में सोयाबीन की कीमत चार रुपये की तेजी के साथ 3,716 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के जुलाई माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत चार रुपये अथवा 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,716 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी. इसमें 43,015 लॉट का कारोबार हुआ. हालांकि सोयाबीन के अगस्त माह में डिलिवरी के अनुबंध की कीमत 10 रुपये अथवा 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,680 रुपये प्रति क्विंटल रह गयी. इसमें 25,030 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत मांग के कारण सटोरियों की ताजा लिवाली से यहां वायदा कारोबार में सोयाबीन कीमतों में तेजी आई.
यह भी पढ़ें: आम आदमी के लिए बड़ी खबर, वन टाइम पासवर्ड के जरिए भी खोल सकते हैं NPS अकाउंट
ताजा सौदों की लिवाली से ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे मंगलवार को ग्वारसीड की कीमत तीन रुपये की तेजी के साथ 3,625 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गयी. एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत तीन रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,625 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गयी जिसमें 23,610 लॉट के लिए कारोबार हुआ. ग्वारसीड के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत समान अंतर की तेजी के साथ 3,602 रुपये प्रति 10 क्विन्टल हो गयी जिसमें 18,795 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से मामूली आपूर्ति के कारण हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के अकाार को बढ़ाया जिससे यहां वायदा कारोबार में ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई.
यह भी पढ़ें: Covid-19: किसानों के लिए राहत, सरकारी एजेंसियों ने इस साल रिकॉर्ड गेहूं खरीदा
मांग बढ़ने से ग्वारगम वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारगम की कीमत 21 रुपये की तेजी के साथ 5,363 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गयी. एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,363 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गयी जिसमें 22,900 लॉट के लिए कारोबार हुआ. ग्वारगम के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 14 रुपये अथवा 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,408 रुपये प्रति पांच क्विन्टल हो गयी जिसमें 21,445 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की मजबूत मांग के बाद व्यापारियों द्वारा अपने सौदों का अकार बढ़ाने से यहां वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों में तेजी आई.