कमजोर मांग के कारण सोयाबीन वायदा कीमतों में गिरावट, धनिया मजबूत

एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत दो रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,916 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 40,980 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
SOYBEAN

SOYBEAN ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोयाबीन की कीमत दो रुपये की हानि के साथ 3,916 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी. एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत दो रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,916 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 40,980 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 835 प्वाइंट उछलकर बंद, निफ्टी 11 हजार के ऊपर 

सोयाबीन के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये अथवा 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,903 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 48,495 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करना था.

यह भी पढ़ें: कैग ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के फंड को लेकर सरकार पर लगाया नियमों के उल्लंघन का आरोप

हाजिर मांग से धनिया वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को धनिया की कीमत 46 रुपये की तेजी के साथ 6,582 प्रति क्विन्टल हो गयी. एनसीडीईएक्स में धनिया के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 46 रुपये अथवा 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,582 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 4,355 लॉट के लिए कारोबार हुआ. धनिया के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 42 रुपये अथवा 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,636 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 510 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से यहां धनिया वायदा कीमतों की तेजी आई.

soyabean Coriander Dhaniya Commodity News Commodity Latest News सोयाबीन ऑयल सोयाबीन Latest Commodity News कमोडिटी न्यूज लेटेस्ट कमोडिटी न्यूज धनिया
Advertisment
Advertisment
Advertisment