कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोयाबीन की कीमत दो रुपये की हानि के साथ 3,916 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी. एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत दो रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,916 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 40,980 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 835 प्वाइंट उछलकर बंद, निफ्टी 11 हजार के ऊपर
सोयाबीन के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत आठ रुपये अथवा 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,903 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 48,495 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि वायदा कारोबार में सोयाबीन की कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करना था.
यह भी पढ़ें: कैग ने जीएसटी क्षतिपूर्ति के फंड को लेकर सरकार पर लगाया नियमों के उल्लंघन का आरोप
हाजिर मांग से धनिया वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को धनिया की कीमत 46 रुपये की तेजी के साथ 6,582 प्रति क्विन्टल हो गयी. एनसीडीईएक्स में धनिया के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 46 रुपये अथवा 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,582 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 4,355 लॉट के लिए कारोबार हुआ. धनिया के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 42 रुपये अथवा 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,636 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 510 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति के कारण मुख्य रूप से यहां धनिया वायदा कीमतों की तेजी आई.