आम आदमी को बड़ा झटका, महंगी हो सकती है चीनी, जानिए क्या है वजह

ISMA द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में चालू सीजन के दौरान 29 फरवरी तक 194.84 लाख टन चीनी (Sugar) का उत्पादन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के मुकाबले 21.84 फीसदी कम है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
sugar

चीनी (Sugar)( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Sugar Production: देश में चीनी का उत्पादन चालू गन्ना पेराई सत्र के पांच महीने के दौरान पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी घट गया. चीनी उद्योग (Sugar Industry) का शीर्ष संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में चालू सीजन के दौरान 29 फरवरी तक 194.84 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जोकि पिछले साल की इसी अवधि के उत्पादन के मुकाबले 21.84 फीसदी कम है.

यह भी पढ़ें: सोने और चांदी में आई जोरदार तेजी के बाद अब क्या करें निवेशक, जानिए आज की बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

देशभर की 453 चीनी मिलों में कुल चीनी उत्पादन 194.84 लाख टन

चीनी उत्पादन व विपणन वर्ष 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) के पहले पांच महीने के दौरान देशभर की 453 चीनी मिलों में कुल चीनी का उत्पादन जहां 194.84 लाख टन हुआ, वहां पिछले साल इसी अवधि के दौरान 520 मिलों में चीनी का कुल उत्पादन 249.30 लाख टन हुआ था. चालू गन्ना पेराई सीजन में 453 चीनी मिलों में उत्पादन शुरू हुआ था जिनमें से 68 मिलों ने उत्पादन बंद कर दिया है. महाराष्ट्र में चीनी का कुल उत्पादन चालू सीजन में 50.70 लाख टन हुआ है जहां पिछले साल इसी अवधि में 92.88 लाख टन हुआ था. प्रदेश की 145 मिलों में से 25 मिलों में उत्पादन बंद हो चुका है. गन्ने की उपलब्धता नहीं होने के कारण इन मिलों ने अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Petrol Rate Today: इन जगहों पर मिल रहा है सस्ता पेट्रोल-डीजल, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश में चालू सीजन में उत्पादन 76.86 लाख टन

देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चालू सीजन में 29 फरवरी तक चीनी का उत्पादन 76.86 लाख टन हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 73.87 लाख टन हुआ था. वहीं, कर्नाटक में 29 फरवरी तक चीनी का उत्पादन 32.60 लाख टन हुआ जबकि पिछले साल इस अवधि के दौरान 41.73 लाख टन हुआ था. इस्मा के अनुसार, इस साल अब तक 35 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे हुए हैं जिसमें से 22-23 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है.

sugar ISMA Sugar Production Live Sugar Price Live Sugar Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment