डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. एयर इंडिया विनिवेश पर मंत्रियों के समूह ने फैसला किया है कि टाटा संस (Tata Sons) ने एयर इंडिया (Air India) की सबसे ऊंची बोली लगाई है. टाटा (Tata ) ने 18 हजार करोड़ की बोली लगाई है. अब सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (Air India) दिसंबर तक टाटा ग्रुप के नियंत्रण में आ जाएगी. 68 साल बाद टाटा के पास एयर इंडिया पहुंची है. आपको बता दें कि बिडिंग प्रक्रिया में दो बड़े प्लेयर्स में टाटा संस और स्पाइसजेट थे, लेकिन टाटा ने बाजी मार ली है. एयर इंडिया के लिए बोली जीतने पर रतन टाटा ने ट्वीट किया कि "Welcome back, Air India"
यह भी पढ़ें : इस वजह से पुलिस के सामने पेश नहीं हुआ बेटा, केंद्रीय राज्यमंत्री टेनी ने किया खुलासा
आपको बता दें कि एयर इंडिया को खरीदने वालों की रेस में टाटा संस समेत कई कंपनियां शामिल थीं, लेकिन टाटा ग्रुप की टाटा संस को ही सबसे बड़े दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था. हालांकि, वर्तमान में टाटा समूह की एयर एशिया और विस्तारा में भी हिस्सेदारी है. मंत्रियों के समूह ने सबसे ज्यादा बोली लगाने पर टाटा संस को एयर इंडिया की कमान सौंप दी है. 15300 करोड़ के कर्ज के साथ डील हुई है. टाटा संस 2700 करोड़ रुपये कैश पेमेंट करेगा. दिसंबर 2021 तक कंप्लीट हैंडओवर की प्रक्रिया हो जाएगी.
"Welcome back, Air India," tweets Ratan Tata on Tata Sons winning the bid for Air India pic.twitter.com/Fg5bmwqa3S
— ANI (@ANI) October 8, 2021
नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल ने कहा कि आज की तारीख में एयर इंडिया में 12,085 कर्मचारी हैं, जिसमें से 8,084 स्थायी कर्मचारी हैं और 4,001 कर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1434 कर्मचारी हैं. 1 साल और तक अगर उनकी छटाई होगी तो उनको वीआरएस देना होगा.
बता दें कि पहले किसी समय में इस कंपनी का नाम टाटा एयरलाइंस ही था. जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयर सर्विसेज शुरू की थी, जो बाद में टाटा एयरलाइंस हुई और 29 जुलाई 1946 को यह पब्लिक लिमिटेड कंपनी हो गई थी. 1953 में भारत सरकार ने टाटा एयरलाइंस का अधिग्रहण कर लिया और यह सरकारी कंपनी बन गई.
यह भी पढ़ें : ओडिशा सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ा
सरकार ने वर्ष 2020 में विनिवेश प्रक्रिया शुरू की थी
घाटे से जूझ रही एयर इंडिया को बेचने के लिए सरकार ने जनवरी 2020 में विनिवेश प्रक्रिया शुरू की थी. उसी दौरान देश में कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हो गया. इसके चलते यह प्रक्रिया करीब 1 साल तक अधर में लटक गई. इस साल अप्रैल में सरकार ने इच्छुक कंपनियों से कहा कि वे एयर इंडिया को खरीदने के लिए वित्तीय बोली लगाएं. इसके लिए 15 सितंबर अंतिम तारीख तय की गई थी.
HIGHLIGHTS
- दिसंबर 2021 तक कंप्लीट हैंडओवर की प्रक्रिया
- टाटा संस 2700 करोड़ रुपये कैश पेमेंट करेगा
- 15300 करोड़ के कर्ज के साथ हुई डील