Commodity Market: हाजिर मांग बढ़ने के बीच कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को धनिया की कीमत 26 रुपये की तेजी के साथ 7,200 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई. इसके अलावा प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आवक की वजह से स्टॉक कम होने के कारण भी कीमतों में तेजी आई. एनसीडीईएक्स (National Commodity and Derivatives Exchange) में धनिया के नवंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 26 रुपये अथवा 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,200 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 5,380 लॉट के लिए कारोबार हुआ. इसी प्रकार, धनिया के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 131 रुपये अथवा 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,783 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जिसमें 10,590 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने धनिया वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय सीमित स्टॉक के मुकाबले हाजिर बाजार की मांग में आई तेजी को दिया.
Source : Bhasha