आम आदमी के लिए बड़ी राहत भरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) में देश का गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 11.13 करोड़ टन रहने का अनुमान है. कृषि मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक तिलहन, गेहूं, चावल, दलहन, मक्का और गन्ने का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार इस साल कुल खाद्यान्न उत्पादन भी रिकॉर्ड 31.60 करोड़ टन रहने का अनुमान है. पिछले फसल वर्ष में यह आंकड़ा 31.07 करोड़ टन था. 2020-21 के फसल वर्ष में गेहूं का उत्पादन 10.95 करोड़ टन दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: HDFC Bank के खाताधारकों को FD पर मिलेगा अब इतना ब्याज
फसल वर्ष 2021-22 में चावल का उत्पादन रिकॉर्ड 12.79 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले फसल वर्ष में चावल का उत्पादन 12.43 करोड़ टन दर्ज किया गया था. 2021-22 में दलहन उत्पादन सर्वकालिक उच्चस्तर 2.69 करोड़ टन पर रहने का अनुमान है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में दलहन का उत्पादन 2.54 करोड़ टन था. 2021-22 में मोटे अनाज का उत्पादन घटकर 4.98 करोड़ टन रहने का अनुमान है, पिछले साल यह आंकड़ा 5.13 करोड़ टन था.
यह भी पढ़ें: LLP कंपनियों के जुर्माना संबंधी प्रावधानों को लेकर आया बड़ा अपडेट
दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक फसल वर्ष 2021-22 में तिलहन उत्पादन 3.71 करोड़ टन के रिकॉर्ड स्तर पर रहने का अनुमान है, जबकि पिछले फसल वर्ष में तिलहन उत्पादन 3.59 करोड़ टन था. सरसों उत्पादन रिकॉर्ड 1.14 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 1.02 करोड़ टन था. कपास उत्पादन घटकर 3.40 करोड़ गांठ (एक गांठ 170 किलो) रहने का अनुमान है.
HIGHLIGHTS
- फसल वर्ष 2021-22 में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 31.60 करोड़ टन रहने का अनुमान
- फसल वर्ष 2021-22 में चावल का उत्पादन रिकॉर्ड 12.79 करोड़ टन रहने का अनुमान