Petrol Diesel Price 13 Aug: डीजल (Diesel) की कीमतों में 5 दिन से जारी गिरावट मंगलवार यानि 13 अगस्त को थम गई है. मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि अगस्त में अबतक पेट्रोल (Petrol) 87 पैसे प्रति लीटर और डीजल (Diesel) 57 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है. गौरतलब है कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (PMLVMY): छोटे व्यापारियों को हर महीने मिलेगी 3,000 रुपये पेंशन
किस शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.99 रुपये, 77.65 रुपये, 74.69 रुपये और 74.78 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल के लिए क्रमश: 65.43 रुपये, 68.60 रुपये, 67.81 रुपये और 69.13 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: Bank Holidays: अगले डेढ़ महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
ऊपरी भाव पर कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव
मंगलवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) में 58.50 डॉलर प्रति बैरल और WTI कच्चे तेल में 55 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार करते हुए देखा गया. ऊपरी भाव पर हल्की मुनाफावसूली से मंगलवार को कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अगस्त वायदा 190 रुपये के उछाल के साथ 3,886 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.
यह भी पढ़ें: Reliance AGM 2019: सिर्फ 700 रुपये में मिलेगा JioGigaFiber का प्लान
रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल रेट (Petrol Rate) और डीजल रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.