Tomato Price Hike: थोड़े समय पहले नींबू की हाई कीमत ने आम लोगों के दांत खट्टे किए, जिसके बाद नींबू की कीमत तो कुछ कम हुई लेकिन टमाटर अब अपने तेवर दिखने लगा है. लाल- लाल टमाटर की कीमत में जबरदस्त उछाल आया है. मंडियों में भी टमाटर की कीमत में इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से एक क्रेट (25 kilogram) टमाटर की कीमत 900 रुपये से 1100 रुपये तक आ पहुंची है. हालांकि जानकारों की मानें तो इस बार पैदावार पिछले साल के मुताबिक कम है फिर भी दामों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
उत्पादकों की बल्ले- बल्ले
पिछले दो सालों से फसलों को कोरोना की मार पड़ रही थी. सब्जियों का बाजार ढीला चल रहा था. उत्पादकों को सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे, वहीं अब उत्पादक टमाटर की बढ़ी हुई कीमत से काफी उत्साहित हैं. किसानों को उम्मीद है कि पिछले दो सालों में कोरोना की वजह से हुआ घाटा इस बार की कमाई से पूरा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Petrol- Diesel की नई कीमतें जारी! इतने रुपये में बिकेगा आज तेल
आम आदमी की रसोई का बिगड़ा बजट
हालांकि टमाटर की कीमतें जब से 100 रुपये प्रति किलो से ऊपर हुई हैं तब से आम आदमी का किचन बजट इससे पूरी तरह बिगड़ चुका है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो ग्राहकों को 1 किलो टमाटर के लिए 60 से 80 रुपये देने पड़ रहे हैं. वहीं सप्लाई में कमी होने के चलते कुछ शहरों में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. इसकी बड़ी वजह देसी माल खत्म और बाहरी मंडियों में आवक कम होना माना जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- पिछले दो सालों के घाटे की भरपाई की किसानों को उम्मीद
- 1 क्रेट टमाटर की कीमत 900 रुपये से 1100 रुपये तक पहुंची
- देसी माल खत्म और बाहरी मंडियों में टमाटर की कम आवक