देश में घट गया चीनी (Sugar) का उत्पादन, जानिए क्या है बड़ी वजह

भारत ने चालू सीजन में पांच फरवरी 2020 तक 30 लाख टन चीनी निर्यात (Sugar Export) के सौदे किए हैं, जिनमें से 15.5 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
देश में घट गया चीनी (Sugar) का उत्पादन, जानिए क्या है बड़ी वजह

चीनी (Sugar)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में इस साल चीनी का उत्पादन (Sugar Production) करीब 150 लाख टन हो चुका है, जो कि पिछले साल की तुलना में 22 फीसदी कम है. वहीं, चीनी निर्यात की बात करें तो चालू सीजन में एक अक्टूबर से लेकर अब तक कुल 30 लाख टन निर्यात के सौदे हुए हैं, जिनमें से 15 लाख टन से ज्यादा चीनी का निर्यात हो चुका है. यह जानकारी गुरुवार को नेशनल फेडरेशन ऑफ को-ऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज (एनएफसीएसएफ-NFCSF) के प्रबंध निदेशक प्रकाश नाइकनवरे ने दी है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today 7 Feb: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर

5 फरवरी तक 30 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट के सौदे
उन्होंने बताया कि भारत ने चालू सीजन में पांच फरवरी 2020 तक 30 लाख टन चीनी निर्यात के सौदे किए हैं, जिनमें से 15.5 लाख टन चीनी का निर्यात हो चुका है. इसमें 7.5 लाख टन कच्ची चीनी का निर्यात हुआ है. एनएफसीएसएफ द्वारा जारी चीनी उत्पादन के आंकड़ों के अनुसार, चालू गन्ना पेराई सीजन 2019-20 (अक्टूबर-सितंबर) में चार फरवरी तक देश में चीनी का कुल उत्पादन 149.25 लाख टन हुआ है जोकि पिछले साल 2018-19 की समान अवधि के उत्पादन 191.80 लाख टन से 22.18 फीसदी कम है.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: MCX पर आज महंगे हो सकते हैं सोना और चांदी, यहां जानें क्या बनाएं रणनीति

यूपी का चीनी उत्पादन बढ़कर 57.80 लाख टन
देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन पिछले साल के 54.50 लाख टन से बढ़कर 57.80 लाख टन हो गया है, जबकि दूसरे सबसे बड़े उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में चीनी का उत्पादन 37.35 लाख हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के उत्पादन 73.90 लाख टन से 49.45 फीसदी कम है. बीते मॉनसून सीजन में महाराष्ट्र में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से गन्ने (Sugarcane) की फसल खराब हो जाने से चीनी के उत्पादन में कमी आई है. यही, कारण है इस समय महज 140 मिलों में चीनी का उत्पादन हो रहा है, जबकि पिछले साल इस दौरान 192 चीनी मिलें चालू थीं. चीनी का उत्पादन इस साल देश के तीसरे सबसे बड़ उत्पादक राज्य कर्नाटक में भी घटा है. कर्नाटक में चीनी का उत्पादन 28.90 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल इस अवधि तक 33.30 लाख टन हुआ था.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को बड़ी राहत, लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, फटाफट चेक करें नए रेट

एनएफसीएसएफ के आंकड़ों के अनुसार गुजरात में चीनी का उत्पादन 5.10 लाख टन हुआ है, जबकि पिछले साल इस अवधि में वहां 7.65 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था. वहीं, बिहार में चीनी का उत्पादन पिछले साल के 4.40 लाख टन से बढ़कर 4.40 लाख टन हो गया है. वहीं, आंध्रप्रदेश में चीनी का उत्पादन 1.40 लाख टन, मध्यप्रदेश में 2.05 लाख टन, हरियाणा में 2.95 लाख टन, पंजाब में 3.30 लाख टन, तमिलनाडु में 2.20 लाख टन, तेलंगाना में 1.15 लाख टन, उत्तराखंड में 2.10 लाख टन और देश के बाकी हिस्सों में 50,000 टन हो चुका है.

sugar price Sugar Export Sugar Production Live Sugar Price Live Sugar Rate Sugar Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment